फगवाड़ा / राजेश : एसपी फगवाड़ा गुरप्रीत सिंह ने अपने फगवाड़ा के पद को संभालते हुए फगवाड़ा की पीसीआर एवं ट्रैफिक पुलिस से मीटिंग की। इस संबंध में बातचीत करते हुए गुरप्रीत सिंह ने बताया कि पहल के आधार पर ट्रैफिक की समस्या और नशे रोकना उनका पहला मकसद होगा। गुरप्रीत सिंह ने शहर वासियों से अपील की है कि शहरवासी भी उनका पूरा सहयोग दें ताकि वह बुरे अनसरों पर नकेल कस सके।