पंजाबः चर्च में मूर्ति तोड़ने के मामले में SIT का किया गठन

पंजाबः चर्च में मूर्ति तोड़ने के मामले में SIT का किया गठन
पंजाबः चर्च में मूर्ति तोड़ने के मामले में SIT का किया गठन

चंडीगढ़ : तरनतारन में चर्च में मूर्ति तोड़ने के मामले को लेकर सीएम भगवंत मान ने जांच के आदेश जारी किए हुए है। वहीं सीएम मान और डीजीपी गौरव यादव के निर्देश पर निदेशक ब्यूरो (बीओआई) बी चंद्रशेखर ने प्रभावी और त्वरित जांच सुनिश्चित करने के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। एसआईटी का नेतृत्व पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) फिरोजपुर रेंज करेंगे। एसएसपी तरनतारन और एसपी इस जांच में शामिल हैं।

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि एसआईटी इस मामले की दिन-प्रतिदिन जांच करेगी और जल्द से जल्द सक्षम अदालत में अंतिम रिपोर्ट जमा करना सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि एसआईटी मामले की जांच में सहायता के लिए किसी अन्य अधिकारी को भी शामिल कर सकती है। डीजीपी ने दोहराया कि पंजाब पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने के अलावा, पंजाब में शांतिपूर्ण माहौल और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि पुलिस की टीमें मामले की हर एंगल से जांच कर रही हैं और जल्द ही सभी दोषियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। गौरतलब है कि तरनतारन जिले के गांव ठाकरपुरा में एक चर्च में अज्ञात लोगों द्वारा मूर्ति तोड़ी गई और अज्ञात लोगों ने जाते समय वहां पर खड़ी कार को आग लगा दी थी।