पंजाबः फ्री बिजली पाने वालों को पावरकॉम ने दिया बड़ा झटका! 

पंजाबः फ्री बिजली पाने वालों को पावरकॉम ने दिया बड़ा झटका! 

चंडीगढ़ः पंजाब में फ्री बिजली की सुविधा पाने के लिए लोग घरों में दो मीटर लगवा रहे है। आप सरकार के सत्ता में आते ही लोगों यूनिट कम करने के लिए अपने घरों में दो मीटर लगवा लिए हैं। एक घर में 2 मीटर लगाकर फ्री बिजली का फायदा उठा रहे लोगों की अब खैर नहीं। इन सब से निपटने के लिए अब पावरकॉम ने नई रणनीति अपनाई है। पावरकॉम ने 'एक बिल्डिंग में दो मीटर' लगाने की प्रक्रिया बंद कर दी है। इसके अलावा पावरकॉम ने अब तक एक भवन में लगे दो मीटरों की जांच का जिम्मा फ्लाइंग टीम को सौंपा है, जिसके बाद रिपोर्ट आने के बाद ही इन मीटरों को लगाने के बारे में निर्णय लिया जाएगा।

पावरकॉम को डर है कि एक बिल्डिंग में दो मीटर लगाकर लोग योजना का नाजायज फायदा उठा रहे हैं। जिससे फ्लाइंग टीम जांच करेगी कि मीटर नियमानुसार लगे हैं या नहीं। पावरकॉम के पास नया मीटर लेने का आवेदन लेकर आ रहे लोगों का कहना है कि विभाग ने एक भवन में दो मीटर लगाने की योजना पर रोक लगा दी है। हालांकि पावरकॉम के इस फैसले से लोग निराश हैं। इस संबंध में पावरकॉम के अधिकारियों का कहना है कि मुफ्त बिजली की घोषणा के बाद नए मीटर लेने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है।

उनके अनुसार विभाग नियमानुसार एक घर में दूसरा मीटर लगाने के आवेदनों की जांच कर रहा है, क्योंकि विभाग ने 'एक घर में दो मीटर लगाने' वालों के लिए कुछ शर्तें रखी हैं। बता दें कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली 'आप' सरकार द्वारा राज्य में 600 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने के फैसले के बाद लोगों को नए मीटर मिल रहे हैं। सरकार ने एक जुलाई से बिजली माफी की घोषणा की थी। जिसके बाद कई लोगों के घरों का बिजली बिल जीरो आ गया है। जिससे फ्री बिजली मिलने के चक्कर में लोग एक घर में 2-2 मीटर लगाकर फ्री बिजली पा रहे हैं। लेकिन अब उन पर शिंकजा कसा जाएगा।