पंजाबः थाने पर हुए हमले के मामले पुलिस ने लोडेड आरपीजी जब्त कर 3 को किया गिरफ्तार

पंजाबः थाने पर हुए हमले के मामले पुलिस ने लोडेड आरपीजी जब्त कर 3 को किया गिरफ्तार

तरनतारनः पंजाब पुलिस ने तरनतारन जिले के एक पुलिस थाने पर हाल ही में हुए रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आज एक लोडेड आरपीजी की बरामदगी की है। इसी के साथ पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया है। यह मोड्यूल कनाडा स्थित आतंकवादी लांडा के निर्देश पर फिलीपींस स्थित यदविंदर सिंह द्वारा चलाए जा रहा था। इस संबंधी डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी है।

9 दिसंबर को तरनतारन के सरहाली पुलिस स्टेशन में आरपीजी से हमला किया गया था। पिछले सात महीनों में राज्य में इस तरह का ये दूसरा हमला था। डीजीपी ने कहा कि मामले में एक 70 एमएम कैलिबर RPG 26 का इस्तेमाल किया गया था जो आम तौर पर मुजाहिदीन की ओर से इस्तेमाल किया जाता है और इसे एक खेप में सीमा पार से मंगवाया गया है।