पंजाबः पुलिस ने मृतक व्यक्ति के खिलाफ किया मामला दर्ज

पंजाबः पुलिस ने मृतक व्यक्ति के खिलाफ किया मामला दर्ज
पंजाबः पुलिस ने मृतक व्यक्ति के खिलाफ किया मामला दर्ज

अमृतसरः पुलिस का एक अनोखा कारनामा सामने आया है। पुलिस द्वारा मृतक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया। हालांकि इस बारे मे सीपी से बातचीत की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। वहीं दूसरी ओर मामले को लेकर एडवोकेट हरप्रीत कहना कि एफआईआर दर्ज करने में कई गलतीयां हुई और जांच के बिना ही पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर दिया गया। पीड़िता ने बताया कि आज सुबह पुलिस ने छापेमारी के दौरान मामले में शामिल अर्शदीप सिंह गिरफ्तार कर लिया है।

सिमरनजीत कौर ने आरोप लगाया कि जब उसकी शादी अर्शदीप सिंह से हुई थी, तब उसकी उम्र 16 साल 4 महीने थी। नाबालिग होने के बावजूद उसने शादी कर ली, जिसके बारे में आरोपी को पता था, लेकिन पुलिस ने सिमरनजीत कौर द्वारा शिकायत में लिखवाए गए आरोपी के खिलाफ बिना किसी जांच के केस दर्ज कर लिया। आज जब पुलिस ने अर्शदीप सिंह को गिरफ्तार कर थाने ले जाकर उसके माता-पिता के बारे में पूछा तो पुलिस के पसीने छूट गए जब अर्शदीप ने बताया कि 15 साल पहले पर्चे में शामिल उसके पिता की मौत हो चुकी है।

उधर, पुलिस का कहना है कि फिलहाल एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच में जो भी सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्हें पता चला है कि पर्चे में शामिल एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र लिया जाएगा।