पंजाबः LE ANTARES Restaurants And Bar में पुलिस की रेड, संचालक सहित एक गिरफ्तार

पंजाबः LE ANTARES Restaurants And Bar में पुलिस की रेड, संचालक सहित एक गिरफ्तार

लुधियानाः पुलिस ने हुक्का बार में दबिश देकर बार के संचालक को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कमिशनर मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि बच्चों की सेहत के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोकने के लिए आईपीएस सोनिया मिश्रा की अगुवाई में आईपीसी शुभम अग्रवाल पुलिस जोन-3 सहित थाना पीएयू लुधियाना की पुलिस पार्टी ने हुक्का बार चलाने वाले रेस्टोरेंट के खिलाफ मुहिम चलाई गई थी। 

गुप्त सूचना के आधार पर ली-अंतरा रेस्टोरेंट लुधियाना के मालिक अंकुर कुमार पुत्र सुरजीत कुमार और मैनेजर सलामत अली के द्वारा 18 साल से कम उम्र के किशोरों को अवैध रूप से हुक्का फ्लेवर और शराब पिलाकर और उनसे मोटी रकम वसूलते थे। जिसके तहत पुलिस ने ली- अंतरा रेस्टोरेंट पर छापेमारी की गई। इस दौरान रेस्टोरेंट की पहली मंजिल पर पार्टी चल रही थी।

जिसमें करीब 20-25 बच्चे 17, 18 और 19 साल के पार्टी कर रहे थे। जिन्हें रेस्टोरेंट द्वारा हुक्का एवं शराब परोसी जा रही थी। मौके पर ही 04 हुक्का, 04 फ्लेवर एवं 01 बुकिंग रजिस्टर बरामद करके उक्त दोषियों के विरुद्ध धारा 188, धारा 77 के तहत गैर जमानती अपराध, किशोर न्याय अधिनियम 2015 अधिनियम अपराध 6,7,20,24 तंबाकू अधिनियम 2003, 21-ए 6019 और अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी मालिक व उपरोक्त प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है।

जिन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा और मामले की जांच की जा रही है। इस दौरान पुलिस ने सभी रेस्टोरेंट मालिकों व प्रबंधकों को सख्त हिदायत दी जाती है कि ऐसा अवैध कार्य करने पर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और चेकिंग के दौरान अगर अन्य होटल मालिकों से ऐसी कोई बात सामने आती है तो उनके खिलाफ भी मामले दर्ज किए जाएंगे। सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए गैर जमानती धाराओं में दर्ज किया जाएगा।