पंजाबः पुलिस ने नमक मंडी में दी दबिश, पटाखों का जखीरा किया बरामद

पंजाबः पुलिस ने नमक मंडी में दी दबिश, पटाखों का जखीरा किया बरामद
पंजाबः पुलिस ने नमक मंडी में दी दबिश

लुधियानाः दिवाली के त्यौहार से पहले पुलिस ने पटाखे रखने वालों शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। वहीं जिले में थाना कोतवाली की पुलिस ने देर रात गुड़मंडी के पीछे नमक मंडी में दबिश दी। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक पटाखा कारोबारी ने सड़क पर ही पटाखों की पेटियां तिरपाल में छिपा रखी है। पुलिस को गुप्त सूचना दी गई कि देर रात के समय माल इधर से उधर होना था। समय रहते पुलिस ने नमक मंडी में दबिश दी और 250 से 300 पेटियां पटाखों की बरामद कर ली।

बता दें ये तो अभी सिर्फ पटाखों की पेटियां इतनी मात्रा में मिलना ट्रेलर है। बताया जा रहा है कि जिस जगह ये पेटियां मिली है उसके सामने ही एक बिल्डिंग है जिसमें बड़ी मात्रा में पटाखा स्टोर हुआ है। पुलिस की दबिश देख मौके से उस बिल्डिंग को कुछ लोग ताला जड़ कर चले गए। गनीमत रही कि इस बाजार में कोई आग लगने जैसी घटना नहीं हुई नहीं तो पटाखें पड़े होने के कारण बहुत बड़ा हादसा हो जाना था। इस मामले में एडीसीपी रुपिंदर कौर सरां ने थाना कोतवाली के एसएचओ कुलदीप सिंह को आदेश दिए है कि बिल्डिंग की चैकिंग करवा कर वीडियोग्राफी कर रिपोर्ट की जाए। पटाखा कारोबारी संजय सिंगला पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है। बता दें इन पटाखों की कीमत 20 से 25 लाख बताई जा रही है।

सैटिंग करवाने के लिए पुलिस पर बनाया जा रहा था राजनीतिक दबाव

इतनी बड़ी मात्रा में पटाखा मिलना पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी है लेकिन पटाखा रखने वाले व्यक्ति के कुछ लोग पुलिस पर राजनीतिक दबाव बना रहे थे। वहीं जो पुलिस कर्मचारी मौके पर तैनात थे उन्हें दूसरे शहरों के पुलिस अधिकारियों को फोन आ रहे थे। लेकिन पुलिस ने किसी की एक न सुनी और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया। पुलिस मुताबिक पटाखों की पेटियों की संख्या इतनी अधिक है कि अभी माल का कुछ अंदाजा नहीं लग रहा।

गुड़मंडी में पटाखों को आग लगने से हो चुका है बड़ा हादसा

बता दें कि काफी समय पहले गुड़मंडी में पटाखों को आग लग गई थी जिस कारण बहुत बड़ा हादसा हुआ था। इसके बाद से ही पुलिस हरकत में आई है और दिवाली के दिनों में किसी को स्लम बाजारों में पटाखे रखने के आदेश नहीं है। अब आज जिस बाजार में पटाखे स्टोर हुए थे यहां यदि आग लग जाए तो फायर ब्रिगेड भी मौके समय रहते आग न बुझा पाए। स्लम इलाका होने के कारण यहां अक्सर हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है। वहीं रोजना लाखों रुपये का कारोबार चावल, आटा, तेल आदि बेचने वाले करते है। कई दुकानदारों का भी कहना था कि समय रहते पुलिस ने जो कार्रवाई कर दी तो बेहतर किया नहीं तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था। पटाखों की पेटियों की लोडिंग करके देर रात 1 बजे थाना कोतवाली रखवाया गया। पूरी घटनाक्रम की वीडियोग्राफी करके उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है।

एडीसीपी रुपिंदर कौर सरां ने की लोगों को सूचना देने की अपील

एडीसीपी रुपिंदर कौर सरां ने कहा कि शहर वासियों की सुरक्षा पहल के आधार पर है। लोगों से आग्रह है कि पुलिस का साथ दे। जो लोग गलत तरीके से पटाखें आदि रिहायशी इलाकों में स्टोर कर रहे है उनके बारे में बताए पुलिस कार्रवाई करेगी। वहीं लोगों से अपील भी है कि बिना लाइसेंस या बिना किसी सुरक्षा के पटाखों को बाजारों में न रखे।