पंजाबः अवैध पटाखों पर पुलिस की रेड, 3 दुकाने की सील

पंजाबः अवैध पटाखों पर पुलिस की रेड, 3 दुकाने की सील
पंजाबः अवैध पटाखों पर पुलिस की रेड

खन्ना: दिवाली के त्यौहार के दौरान अवैध रूप से पटाखे बेचने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। एसडीएम मंजीत कौर ने इस संबंधी जानकारी दते हुए कहा कि लगातार सूचना मिल रही थी कि बिना लाइसेंस व नियमों की अवहेलना कर पटाखे बेचे जा रहे हैं। इस सूचना पर छापेमारी की गई। जिसके बाद रेलवे रोड पर नियमों का उल्लंघन करने वाली तीन दुकानों को सील कर दिया गया है।

दरअसल मंजीत कौर के नेतृत्व में रेलवे रोड सहित अन्य क्षेत्रों में अवैध रूप से खोली गई पटाखों की दुकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान तीन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। बता दें कि अवैध रूप से पटाखे बेचने वालों के खिलाफ राज्यभर में प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जा रही है।