पंजाबः गैंगस्टर जिंदी को पकड़ने दौरान पुलिस ने चलाई गोलियां, आरोपी फरार

पंजाबः गैंगस्टर जिंदी को पकड़ने दौरान पुलिस ने चलाई गोलियां, आरोपी फरार

आरोपी ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास

लुधियानाः सलेम टाबरी इलाके में कार में घूम रहे गैंगस्टर को पकड़ने के लिए सीआईए की पुलिस ने जालंधर बाइपास के पास ट्रेप लगाया हुआ था। जैसे ही पुलिस ने आरोपी को पकडऩे के लिए रुकने का इशाना किया, तो उसे भनक लग गई। इस दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने किसी तरह से अपना बचाव किया और कार के टायर पर दो फायर किए। मगर दोनों फायर मिस होने के कारण आरोपी फरार हो गया।

अब थाना सलेम टाबरी पुलिस ने राहों रोड की इंदिरा कालोनी निवासी गैंगस्टर जतिंदर सिंह उर्फ जिंदी तथा उसके अज्ञात साथी पर केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की है। एसआइ हरपाल सिंह ने बताया कि उक्त केस क्राइम ब्रांच के एएसआइ प्रितपाल सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया। अपने बयान में उसने बताया कि वीरवार उनकी टीम ने सलेम टाबरी स्थित पेट्रोल पंप के पास नाकाबंदी कर रखी थी। उसी दौरान जगराओं पुल की और से आ रही सफेद रंग की स्विफ्ट कार नंबर पीबी10एफए 8758 को रुकने का इशारा किया गया।

उस कार की बाई सीट पर गैंगस्टर जतिंदर सिंह उर्फ जिंदी बैठा हुआ था। उसने कार के रुकते ही चालक सीट पर बैठे युवक को वहां से गाड़ी भगाने के लिए कहा। उन्हें जब रुकने के लिए प्रयास किया गया तो आरोपी ने पुलिस की टीम पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस टीम के हवलदार सिकंदर सिंह ने उनकी कार के पीछे वाले टायर पर दो फायर किए। मगर वह कार समेत फरार हाे गए। इंस्पेक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि जतिंदर जिंदी के खिलाफ हत्या प्रयास समेत 4 मामले दर्ज हैं। जिनमें वो वांछित है। उनमें से एक थाना टिब्बा का 6 महीने पुराना मामला है। जिसमें उसने शक्ति नगर इलाके में फायरिंग की थी। आरोपी के गैंगस्टर जयपाल के साथ भी संबंध हैं। उसकी तलाश में छापामारी की जा रही है। जल्दी ही उसे काबू कर लिया जाएगा।