पंजाबः पुलिस ने युवकों के साथ की मारपीट, दो मुलाजिम निलंबित

पंजाबः पुलिस ने युवकों के साथ की मारपीट, दो मुलाजिम निलंबित
पंजाबः पुलिस ने युवकों के साथ की मारपीट

मोहालीः जिलें से बड़ी ख़बर सामने आई है। जिलें के फेज 9 में पुलिस की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। जहां तीन लड़कों को जवानों ने बेरहमी से पीटा। मामले की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है। पुलिस मुलाजिमों द्वारा युवकों की मारपीट मामले में दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इसकी जानकारी डीएसपी हरसिमरन सिंह बल ने दी है। उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर तैनात एएसआई जीवन सिंह के खिलाफ विभागिय जांच शुरू कर दी गई है। डीएसपी हरसिमरन सिंह बल के मुताबिक निलंबित किए गए कांस्टेबल सुपिंदर और सीनियर कांस्टेबल हरप्रीत सिंह ने अपनी शक्ति का दुरुपयोग किया। जबकि उस समय मौके पर तैनात एएसआई जीवन सिंह ने इस मारपीट को रोकने की कोशिश नहीं की, जिसके लिए जांच की जाएगी और तथ्य सामने आने पर पर्चा भी दर्ज किया जा सकता है।

मामले की जानकारी देते हुए एक पीड़ित ने बताया कि वह और उसके दोस्त अपने घर के बाहर एक पार्क में बैठे थे। इस दौरान उन्होंने दो युवकों को लड़ते देखा। बाद में मारपीट करने वाले युवक ने पीड़िता पर उसका वीडियो बनाने का आरोप लगाया। हालांकि पीड़ित ने कहा कि वह कोई वीडियो नहीं बना रहा था, लेकिन दोनों युवकों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और उसे तोड़ दिया।

विरोध करने पर युवक ने कहा कि उसने पुलिसकर्मी को बुलाया। जिसके बाद तीनों पीड़ितों को पीटा गया और फिर थाने ले जाया गया जहां उनकी फिर से बेरहमी से पिटाई की गई। पुलिस द्वारा रिहा किए जाने के बाद तीनों भाइयों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।