पंजाबः निहंग-हिंदू नेता हुए आमने-सामने, एक-दूसरे के खिलाफ की नारेबाजी

पंजाबः निहंग-हिंदू नेता हुए आमने-सामने, एक-दूसरे के खिलाफ की नारेबाजी

हालात बिगड़ते देख मौके पर पहुंचे एएसपी, एडीसीपी और एसएचओ 

जिले में निहंग और हिंदू नेता आमने-सामने हो गए। मंगलवार शाम कुछ निहंग सिखों ने हिंदू नेता रोहित साहनी का दफ्तर घेरने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि करीब 5 से 7 निहंग सिखों ने फव्वारा चौक स्थित साहनी के दफ्तर में रोष प्रदर्शन भी किया। इस दौरान पुलिस और निहंगों के बीच कुछ बहसबाजी भी हुई। जिसके बाद पुलिस निहंग सिखों को थाना डिवीजन नंबर 8 में ले गई। कुछ देर बाद ही रोहित साहनी भी हिन्दू नेताओं को साथ लेकर थाना डिवीजन नंबर 8 के बाहर पहुंच गए।

जिसके बाद हिन्दू नेताओं और निहंग सिखों ने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। हालात बिगड़ते देख तुरंत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। एएसपी जसरूप कौर बाठ, एडीसीपी तुषार गुप्ता और एसएचओ नीरज चौधरी मौके पर पहुंचे। हालात पर फिलहाल काबू पा लिया गया है। रोहित साहनी ने कहा कि उन्होंने अमृतपाल के लिए जो 21 हजार का चेक देने की बात कही थी, वह इसलिए कही थी क्यों कि अमृतपाल पंजाब का माहौल खराब कर रहा है। उसके दिमाग का उपचार होना जरूरी है।

रोहित साहनी ने कहा कि पंजाब का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा। जो हिन्दू नेता गलत बयानबाजी करते हैं, उनके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करे। वहीं जो अमृतपाल जैसे लोग भड़काऊ भाषण देते हैं उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मामले की जानकारी देते हुए एडीसीपी तुषार गुप्ता ने कहा कि 5 निहंग सिख फव्वारा चौक में आए थे। मौका रहते हालात पर काबू पा लिया। मामले की जांच की जा रही है कि ये 5 लोग कौन है। जांच के बाद बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।