पंजाबः सिद्धू को रिहा नहीं किए जाने पर भड़की नवजोत कौर, जाने क्या कहा

पंजाबः सिद्धू को रिहा नहीं किए जाने पर भड़की नवजोत कौर, जाने क्या कहा

चंडीगढ़ः पटियाला सेंट्रल जेल में सजा काट रहे पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह की आज 'आम माफी' के तहत होने वाली रिहाई पर सस्पेंस बना हुआ था, लेकिन नवजोत सिद्धू आज बाहर नहीं आएंगे। यही कारण है कि अब नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई को लेकर चल रहे विवाद के दौरान उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने एक ट्वीट के जरिए लोगों को उनसे दूर रहने की सलाह दी थी। नवजोत कौर ने ट्वीट किया-नवजोत सिद्धू खूंखार जानवर की कैटेगरी में आते हैं। यही कारण है कि सरकार उन्हें 75वें आजादी दिवस पर मिलने वाली राहत नहीं देना चाहती। आप सब से अनुरोध है कि उनसे दूर रहें। 

पंजाब के मुख्य सचिव कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, कैदियों की रिहाई पर राज्यपाल की अनुमति लेने के लिए प्रत्येक कैदी के बारे में अलग-अलग फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचनी जरूरी थी। इनमें रिहा किए जाने वाले प्रत्येक कैदी का पूरा विवरण दर्ज होता कि वह किस अपराध में सजा काट रहा है? अब तक सजा की कितनी अवधि पूरा कर चुका है? सजा के दौरान जेल में कैदी का आचरण और व्यवहार जेल स्टाफ और अन्य कैदियों के साथ कैसा रहा?

मुख्यमंत्री ने बुधवार को जेल विभाग की सूची पर हस्ताक्षर नहीं किया और न ही इसे राज्यपाल के पास भेजा। पता चला है कि मुख्य सचिव कार्यालय के मार्फत यह फाइल जेल विभाग को लौटा दी गई है और प्रत्येक कैदी से संबंधित अलग-अलग फाइल भेजने को कहा गया है। इससे गणतंत्र दिवस पर नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई को लेकर असमंजस बरकरार है। जबकि नवजोत सिद्धू की सोशल मीडिया टीम ने दावा किया है कि सिद्धू 26 जनवरी को रिहा होंगे। टीम ने सोशल मीडिया पर एक रोड मैप जारी किया है। इसमें सिद्धू के जेल से रिहा होने के बाद उनके जुलूस मार्ग की जानकारी दी गई है।