पंजाबः मेडिकल स्टोर मालिक नशीली गोलियों और 1 करोड़ की ड्रग मनी सहित गिरफ्तार

पंजाबः मेडिकल स्टोर मालिक नशीली गोलियों और 1 करोड़ की ड्रग मनी सहित गिरफ्तार

फगवाड़ाः पंजाब में कपूरथला के फगवाड़ा शहर में पुलिस ने नशा तस्करी करने वाले मेडिकल स्टोर के मालिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 1 करोड़ 1 लाख 24 हजार ड्रग मनी भी बरामद की है। आरोपी परमजीत मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे का धंधा कर रहा था।
पुलिस ने आरोपी को 2050 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस को लगा कि यह आगे-पीछे भी ड्रग्स सप्लाई करता है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसका रिमांड हासिल किया।
DSP जसप्रीत सिंह ने बताया कि रिमांड के दौरान पूछताछ में पता चला कि इसने नशे से कमाए हुए पैसे भी कहीं पर छुपा कर रखे हए हैं। पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो आरोपी परमजीत की निशानदेही पर 1 करोड़ 1 लाख 24 हजार ड्रग मनी भी बरामद की गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी से बरामद पैसों के सोर्स भी पूछा गया कि यदि किसी अन्य धंधे से कमाए है तो बता दे। लेकिन वह इतनी बड़ी रकम का कोई सोर्स नहीं बताया पाया।
फगवाड़ा के डीएसपी ने कहा कि अभी जांच पड़ताल जारी है। आरोपी का कोर्ट से 2 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। उन्होंने कहा कि नशीली दवाइयों की बड़ी खेप और ड्रग्स मनी के साथ पकड़े गए आरोपी से पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह नशीली दवाइयां कहां से लाता था और आगे कहां-कहां पर सप्लाई करता था। उन्होंने कहा कि इस चेन में जो भी लोग आएंगे उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।