पंजाबः रिश्वत के मामले में इंस्पेक्टर गिरफ्तार

पंजाबः रिश्वत के मामले में इंस्पेक्टर गिरफ्तार

लुधियानाः विजिलेंस ने नगर निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर को रंगे हाथों रिश्वत लेते बस स्टैंड से काबू किया है। विजिलेंस की टीम ने आरोपी को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जतिंद्र विज के रूप में हुई है। वह जोन-डी मे तैनात था। विजिलेंस को अनाज मंडी निवासी माही राम ने शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी बस स्टैंड के पास कचरे के ढेर से बोतलें, प्लास्टिक और लोहा आदि इकट्ठा करने वालों लोगों को तंग करता है। जतिंद्र विज 15 हजार रुपए महीना रिश्वत मांगता था।

यदि कचरे बीनने वाले उसे पैसे नहीं देते तो वह खुद के लोगों को वहां कचरा बीनने के काम पर लगवाने की धमकी देता था। इस शिकायत पर विजिलेंस ने ट्रैप लगाया। शिकायतकर्ता को सेनेटरी इंस्पेक्टर को पैसे लेने के बस स्टैंड पर बुलाने के लिए कहा। इस पर पैसे लेने सेनेटरी इंस्पेक्टर पहुंचा। पैसे लेते ही विजिलेंस टीम भी वहां पहुंच गई। दो आधिकारिक गवाहों की मौजूदगी में रिश्वत की 4 हजार की दूसरी लेते गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ विजिलेंस थाना लुधियाना रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे कल अदालत में पेश किया जाएगा।