पंजाबः तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि, बेमौसम बरसात से किसानों को नुकसान, देखें वीडियो

पंजाबः तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि, बेमौसम बरसात से किसानों को नुकसान, देखें वीडियो

चंडीगढ़ः मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है। सोमवार को तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। बारिश और ओलावृष्टि से एक बार फिर मौसम ठंडा हो गया। इस बेमौसम बरसात की मार से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। बारिश से सरसों और गेहूं की फसल को 15 से 20 प्रतिशत नुकसान होने का अनुमान है। इसके अलावा बारिश के साथ तेज हवा चलने से खेतों में गेहूं की फसल बिछ गई है। मौसम विभाग ने आने वाले 2-3 दिनों में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना भी जताई है।

विभाग के अनुसार बुधवार तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा, लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी और मौसम गर्म हो जाएगा। वहीं गेहूं की फसल अभी पक रही है। इसकी अप्रैल महीने में कटाई शुरू हो जाएगी। गेहूं की फसल के पकाव के लिए थोड़ा कम तापमान अच्छा रहता है, लेकिन दिन-प्रतिदिन बढ़ती गर्मी से गेहूं की फसल पर भी असर पड़ सकता है।