पंजाबः 3 दिन बाद फिर सामने आया गैंगस्टर गोल्डी बराड़, ऑडियो वायरल 

पंजाबः 3 दिन बाद फिर सामने आया गैंगस्टर गोल्डी बराड़, ऑडियो वायरल 

गिरफ्तारी को लेकर सीएम मान पर साधा निशाना

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को अमेरिका में हिरासत में लिए जाने की खबरों की पुष्टि के तीन दिन बाद एक बार गोल्डी बराड़ फिर सामने आया हैं। हालांकि इस बात की एनकाउंटर न्यूज पुष्टि नहीं करता है। गोल्डी बराड़ द्वारा जारी की गई ऑडियों में उसने दावा किया है कि वह किसी की हिरासत में नहीं है। बराड़ ने एक YouTube पत्रकार के साथ बात करते हुए दावा किया है कि उन्हें अमेरिकी पुलिस ने हिरासत में नहीं लिया था। इस बात की पुष्टि उन्होंने एक इंटरव्यू में की है। उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए जाने को लेकर मान का दावा झूठा है। उन्होंने कहा कि वह अमेरिका में भी नहीं हैं।

बता दें कि सीएम मान ने गुजरात में प्रेस कॉफ्रेंस कर गोल्डी बराड़ को लेकर दावा किया था कि अमेरिका की पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। लेकिन उनकी गिरफ्तारी को लेकर लॉरेंस के वकील सहित गोल्डी ने ट्विट के जरिए उसी दिन गिरफ्तारी के दावों को खारिज कर दिया था। वहीं तीन दिन बाद एक बार फिर से गोल्डी ने गिरफ्तारी के दावों को खारिज कर दिया है। गोल्डी के हिरासत में लिए जाने के दावों को लेकर सीएम मान पर विरोधी पार्टियों ने तंज कसना शुरू कर दिया है। अकाली दल के पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया और सुखबीर बादल ने सीएम मान पर गोल्डी के हिरासत में लिए जाने के दावों को लेकर तंज कसना शुरू कर दिया है।