पंजाबः सीएम भगवंत मान को पूर्व सीएम चन्नी का पलटवार, जानें क्या कहा

पंजाबः सीएम भगवंत मान को पूर्व सीएम चन्नी का पलटवार, जानें क्या कहा
पंजाबः सीएम भगवंत मान को पूर्व सीएम चन्नी का पलटवार, जानें क्या कहा

चंडीगढ़ः पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान मंगलवार को सदन में विश्वास प्रस्ताव पेश करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि विश्वास प्रस्ताव इस कारण जरूरी था क्योंकि भाजपा और कांग्रेस ने राज्य में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को तोड़ने के लिए हाथ मिला लिया है। वहीं सीएम मान ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पहली दफा हुआ है कि मतदान में हार के बाद किसी पार्टी का मुख्यमंत्री का चेहरा ही गायब हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी के कार्यकाल में हुई अनियमितताओं के कारण ही वह अब गायब हैं।

सीएम मान द्वारा पूर्व सीएम चन्नी पर कसे गए तंज के बाद आज पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी ने पलटवार करते हुए जवाब दिया है। विदेश बैठे पूर्व सीएम चन्नी ने भगवंत मान की बात का जवाब देते हुए कहा कि उनका फोन 24 घण्टे चल रहा है। जब चाहे उनसे संपर्क कर सकते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जवाब देते हुए कहा कि जब चाहे मर्जी उनसे संपर्क करें क्योंकि मोबाइल फोन 24 घण्टे खुला रहता है, मैं किसी भी सवाल का जवाब देने को तैयार हूं। चन्नी ने कहा कि उन्होनें पंजाब की जनता के हित में 150 से अधिक फैसलों पर हस्ताक्षर किए हैं। जिनमें बिजली के तीन रूपए प्रति यूनिट दर घटाना भी शामिल है। अब मुझे नहीं पता कि भगवंत मान कौन सी फाइल के बारे जानकारी लेना चाहते हैं। उन्होने कहा कि उनका फोन 24 घण्टे खुला है, जब मर्जी संपर्क करके कोई भी जानकारी भगवंत मान ले सकते हैं।

बता दें कि पिछले कई महीने से पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी विदेश में हैं। वह अमेरिका में अपनी पीएचडी थीसिस तैयार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पंजाब चुनाव के नतीजे के दो महीने बाद चन्नी भारत से बाहर चले गए। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, वह लंबे समय से पंजाब यूनिवर्सिटी से 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस केंद्रीय संगठन और चुनावी रणनीति' विषय पर पीएचडी कर रहे हैं। चन्नी के छोटे भाई मनोहर सिंह ने अंग्रेजी वेबसाइट द प्रिंट को बताया, 'पंजाब में वह हमेशा राजनीति में व्यस्त रहते थे और उन्हें पढ़ाई के लिए समय नहीं मिलता था। वह इस समय अमेरिका में हैं और उन्होंने अपनी पीएचडी थीसिस की पढ़ाई के लिए विशेष रूप से समय देने का फैसला किया है जिसे वह जल्द पूरा करना चाहते हैं। वह अगले महीने भारत लौट सकते हैं।'