पंजाबः रेलवे स्टेशन के बिजली की तारो में लगी आग, यात्रियों ने भागकर बचाई जान

पंजाबः रेलवे स्टेशन के बिजली की तारो में लगी आग, यात्रियों ने भागकर बचाई जान

लुधियाना: स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर माल गोदाम के पास देर रात बिजली की तारों में किसी तकनीकी गड़बड़ी की वजह से अचानक आग लग गई। तारों से जोरदार धमाकों के साथ आग की लपटें उठने लगी, जिसके बाद स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई। हादसे वाली जगह पर खड़े यात्रियों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई और विद्युत विभाग को खबर करके बिजली की मेन सप्लाई को बंद करवाया गया। 

मेन सप्लाई बंद होने के बाद आग की लपटें उठनी बंद हो गई और आग आगे फैलने से रूक गई। गनीमत ये रही कि हादसे के समय तारों के नीचे पार्सल विभाग के नग नहीं पड़े थे और यात्रियों की ज्यादा भीड़ मौजूद नहीं थी, वर्ना आग की चपेट में आने से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। सूचना के बाद स्थानीय रेल अधिकारियों तथा विद्युत कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर तारों की मरम्मत का कार्य शुरू किया और कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बंद पड़ी बिजली सप्लाई को दोबारा से बहाल किया।