पंजाबः सब्जी मंडी सहित कई जगह लगी आग, 3 खोखे जलकर राख

पंजाबः सब्जी मंडी सहित कई जगह लगी आग, 3 खोखे जलकर राख

अमृतसरः जिले में दीवाली की रात आग लगने के कई मामले सामने आए है। दीवाली की रात फायर बिग्रेड के कर्मचारी, अधिकारियों के साथ-साथ अमृतसर सेवा समिति के सेवादार पूरी रात आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने में लगे रहे। रात 1 बजे तक अमृतसर के विभिन्न इलाकों से तकरीबन डेढ़ दर्जन फोन फायर ब्रिगेड के इमरजेंसी नंबरों पर आए। जिन्हें समय पाते काबू पा लिया गया। फायर ब्रिगेड की समझदारी से कहीं भी जानी नुकसान की सूचना नहीं है।

अमृतसर में सबसे पहली आगजनी की घटना का कॉल वल्ला सब्जी मंडी से आया। यहां पटाखों की चिंगारी से मंडी में आग लग गई। लाखों की सब्जी व फ्रूट जलकर राख हो गया। इतना ही नहीं, 3 खोखे भी इसमें जल गए। इसके बाद चौक जय सिंह स्थित एक मकान में आग लग गई। पहली मंजिल पर लगी आग की लपटें बाहर आ रही थी। तंग गलियों में जाकर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। चौक जय सिंह में लगी आग पर काबू पाने के लिए पिछली दीवार को तोड़ना पड़ा। इसके बाद ही शर्मा कॉलोनी पाले वाला खूह इस्लामाबाद में जागजनी की घटना हुई। जहां दुकानों के ऊपर बने कमरों में आग लगी। यह आग ऊपर फैलते-फैलते छत तक पहुंच गई। इसके बाद तकरीबन 11 बजे दाना मंडी से आगजनी का कॉल आया। जिसे समय रहते काबू पा लिया गया।

दिवाली की रात की सबसे भयानक आग श्री गुरु हरिकृष्ण स्कूल भगतांवाला के पास नगर निगम के कार्यालय में लगी। यहां शहर से हटाए गए अतिक्रमण का सामान रखा गया था। यहां आधा दर्जन से अधिक सिलेंडर भी रखें थे, जिन्हें तरतीब से या सुरक्षित स्थान पर नहीं रखा गया था। इन सिलेंडरों ने बम का काम किया। रात तकरीबन 11:30 बजे के करीब के करीब भगतांवाला से कॉल रिसीव हुआ। यहां काफी अधिक ज्वलनशील सामान जैसे कपड़े, गत्ता, लकड़ी और खासकर सिलेंडर खुले में रखे हुए थे। फायर ब्रिगेड और सेवा समिति की टीमें मौके पर पहुंच गई। आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू हुई, तभी ध्यान वहां रखे सिलेंडरों पर गया।

आग के बीच जाकर फायर ब्रिगेड व सेवा समिति के वलंटीयर्स ने आधा दर्जन से अधिक सिलेंडरों को बाहर निकाला। खास बात है कि यहां सिलेंडर एक जगह इकट्ठे करके भी नहीं रखे गए थे। सिलेंडर रिकवर किए जाने के बाद भी एक सिलेंडर मलबे के बीच में दबा रहा और आग की चपेट में आ गया। इतना जबरदस्त धमाका हुआ कि उसकी धमक 1 किमी दूर तक भी महसूस की गई। तकरीबन 2 घंटे बाद यहां आग पर काबू पा लिया गया। दिवाली की रात आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 20 टीमों के साथ दो टीमें सेवा समिति की भी पूरी रात मुस्तैद रही। फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियों के साथ दो गाड़ियां सेवा समिति की भी पूरी रात आग पर कeबू पाने के लिए लगी रहीं। सेवा समिति के सेवक हर्ष मनचंदा ने बताया कि तकरीबन आधा दर्जन कॉल उनकी 2 गाड़ियों ने भी रिसीव किए।