पंजाबः Gun Culture पर आज से दर्ज होगी FIR! 72 घंटे का समय खत्म 

पंजाबः Gun Culture पर आज से दर्ज होगी FIR! 72 घंटे का समय खत्म 

जालंधर/वरुणः  पंजाब में सोशल मीडिया पर गन कल्चर वाली तस्वीरें हटाने की पंजाब पुलिस द्वारा लोगों को दी गई मोहल्लत आज समाप्त हो गई है। इसलिए पंजाब पुलिस द्वारा मंगलवार से तस्वीरें न हटाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएंगी।

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने शनिवार को ट्वीट कर लोगों को कहा था कि वे सोशल मीडिया से अपनी सभी पुरानी तस्वीरों को हटा लें जिनसे गन कल्चर को प्रोत्साहन मिलता है। डीजीपी ने यह कदम मुख्यमंत्री भगवंत मान की सलाह पर उठाया था।   डीजीपी ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाली सभी चीजों को सोशल मीडिया साइट से हटाने के लिए कहा है और इसके लिए पंजाब पुलिस ने प्रयास तेज कर दिए हैं। 

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दी गई 3 दिनों की मोहल्लत अब समाप्त हो गई है। इसलिए पंजाब के सभी जिलों में आज से हथियारों वाली तस्वीरों को सोशल मीडिया से न हटाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी गौरव यादव ने दोहराया कि पंजाब में अमन के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं होगी। सोशल मीडिया पर  भड़काऊ बयान का वीडियो भी अपलोड न करें।