पंजाबः डीसी ने पटवारी को किया सस्पेंड, जाने मामला

पंजाबः डीसी ने पटवारी को किया सस्पेंड, जाने मामला

कपूरथलाः पंजाब के कपूरथला जिले की तहसील सुल्तानपुर लोधी के क्षेत्र सराय जट्टां के पटवारी को ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में कपूरथला के डीसी विशेष सारंगल ने सस्पेंड कर दिया है। पटवारी कुलदीप सिंह की लापरवाही और डयूटी पर उपस्थित न होने के कारण रोजाना के काम के अलावा दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे का कार्य भी प्रभावित हुआ है।

डीसी द्वारा जारी आदेश के अनुसार पटवारी कुलदीप सिंह को सरकारी डयूटी में गंभीर लापरवाही और डयूटी पर उपस्थित न होने के आरोप में पंजाब पनिशमेंट एंड अपील रूल्स, 1970 की धारा 4 के अधीन तुरंत प्रभाव से सरकारी सेवाओं से निलंबित किया गया है। निलंबन के दौरान संबंधित कर्मचारी का हेडक्वार्टर भुलत्थ तहसील में रखा गया है।

डीसी विशेष सारंगल ने कहा कि सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कर्तव्य में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जारी आदेशों के अनुसार एसडीएम सुल्तानपुर लोधी को निलंबित किए कर्मचारी के पटवार क्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार अपने स्तर पर किसी अन्य पटवारी को देने का आदेश दिया गया है।