पंजाबः आप विधायक के खिलाफ डीसी दफ्तर के कर्मचारी एसाेसिएशन ने खोला मोर्चा, देखें वीडियो

पंजाबः आप विधायक के खिलाफ डीसी दफ्तर के कर्मचारी एसाेसिएशन ने खोला मोर्चा, देखें वीडियो

लुधियानाः आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी ने बीते दिन ड्राइविंग ट्रैक रोज गार्डन में रेड की थी। दरअसल, ट्रैक पर काम करवाने आए लोगों ने विधायक के सामने समस्याएं रखी थी। इस दौरान गोगी ने कहा कि टेस्ट ड्राइव पर तैनात प्राइवेट कंपनी का सुरक्षा कर्मचारी व दो अन्य उसके साथी लोगों का काम करवाने की एवज में पैसे इकट्‌ठे करते है। इस दौरान वहां पर कई स्टाफकर्मी भी गैर हाजिर मिले थे। गोगी ने 3 लोगों को थाना डिवीजन नंबर 8 के हवाले कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों खिलाफ एफआईआर दायर कर दी गई थी। लेकिन आज सरकारी कर्मचारियों ने विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

आज वेस्ट से आप विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी के खिलाफ डीसी दफ्तर कर्मचारी एसाेसिएशन ने माेर्चा खोल दिया है। डीसी आफ़िस में अधिकारियों ने कलम छोड़ हड़ताल रख दी है। प्रेस के नाम एक विज्ञप्ति जारी करते हुए डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन के प्रदेश प्रधान तजिंदर सिंह नंगल एवं प्रदेश मुख्य सचिव नरिंदर सिंह चीमा ने सरकार से मांग की है कि वह अपने विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी को कंट्रोल करें। विधायक के खिलाफ विरोध जताते हुए लुधियाना में डीसी दफ्तर कर्मचारियों द्वारा बाकायदा तौर पर कलम छोड़ हड़ताल भी की गई है।

यूनियन का कहना है कि विधायक गोगी द्वारा गत दिवस लुधियाना आरटीए द्फ्तर के ड्राईविंग टैस्ट ट्रैक पर जाकर सिक्योरिटी गार्ड से बदसलूकी की और बाद में आरटीए दफ्तर के 3 कर्मचारियों को बिना किसी कारण थाने में गैरकानूनी ढंग से रखकर अपनी मनमानी की। यूनियन ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है, कि वह अपने विधायक पर कंट्रोल करें और उसे कहें कि वह अपनी गल्ती स्वीकार करने अन्यथा पूरे पंजाब में विरोध प्रदर्शन आरंभ कर दिया जाएगा।