पंजाबः कस्टम विभाग ने तार में बदलकर ला रहे यात्री से लाखों का सोना किया काबू

पंजाबः कस्टम विभाग ने तार में बदलकर ला रहे यात्री से लाखों का सोना किया काबू

लुधियानाः जिले में कस्टम विभाग ने एक यात्री से 379 ग्राम 19.82 लाख रुपए का सोना पकड़ा है। सोने को तार के रुप में बदलकर लाया जा रहा था। इसके उपर एक लेयर बनाई गई थी ताकि यह कस्टम स्कैनिंग के दौरान पकड़ में न आए। दिवाली वाले दिन दुबई से चंडीगढ़ पहुंची इंडिगो फ्लाइट 6ई-56 से आए यात्री से यह सोना पकड़ा गया है।

यात्री के प्रोफाइल को देखते हुए विभाग को उस पर शक हुआ। स्कैनिंग के दौरान गहन जांच की गई, तो पता चला कि तारनुमा चीज क्या है। पूछताछ में पता चला है कि यह सोने की तारें हैं और इस पर लेप किया गया है। ग्रीन चैनल से गुजरने के दौरान यह सोना भूरे रंग के ट्राली बैग से मिला। इसका भार 379 ग्राम है और इसे बैग के स्टील पाइप में छिपाया गया था। बरामद किए गए सोने की मार्केट कीमत 19 लाख 82 हजार रुपए है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

पता लगाया जा रहा है कि यह व्यक्ति इससे पहले कितना सोना ला चुका है और इस काम में इसके साथ कौन सा नेटवर्क काम कर रहा है। कस्टम कमिश्नर वृंदबा गोहिल ने कहा कि नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर उनके विंग की तरफ से स्मगल को रोकने के लिए कार्रवाई की जा रही है, जो आगे भी जारी रहेगी।