पंजाबः पूर्व मंत्री के रिश्वत मामले में कोर्ट ने सरकार को जारी किया नोटिस, मांगा जवाब

पंजाबः पूर्व मंत्री के रिश्वत मामले में कोर्ट ने सरकार को जारी किया नोटिस, मांगा जवाब

चंडीगढ़: पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में विजिलेंस अधिकारी को रिश्वत देने के मामले में पूर्व मंत्री सुंदर श्याम अरोड़ा ने जमानत याचिका दायर की थी। जिसको लेकर आज कोर्ट ने पूर्व मंत्री सुंदर श्याम अरोड़ा को फिर से झटका देते हुए सरकार को नोटिस जारी किया है और सरकार के वकील ने एक सप्ताह में जवाब देने का समय मांगा है। इस पर हाईकोर्ट ने मामला अगली सुनवाई तक स्थगित कर दिया है। आरोपी सुंदर शाम अरोड़ा पर पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के एआईजी मनमोहन शर्मा को 50 लाख रुपए रिश्वत देने के प्रयास के आरोप हैं। मौके पर गिरफ्तार किए जाने के बाद से अरोड़ा जेल में हैं। नियमित जमानत के लिए उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका लगाई है, जिस पर आज सुनवाई हुई।

गौरतलब है कि मामले में सुंदर शाम अरोड़ा द्वारा एआईजी मनमोहन शर्मा को एक करोड़ रुपए की पेशकश की गई थी, लेकिन वह पहले 50 लाख रुपए रिश्वत देने के लिए एआईजी के पास पहुंचे थे। इस संबंध में एआईजी द्वारा विभागीय उच्चाधिकारियों को पहले ही सूचना दे दी गई थी। अरोड़ा ने जैसे ही रिश्वत की रकम एआईजी को देनी चाही तो ट्रैप लगाकर तैयार बैठी विजिलेंस टीम ने उन्हें काबू कर लिया था। अरोड़ा के कब्जे से रिश्वत की रकम भी बरामद की गई है।