पंजाबः सड़क हादसे में चीफ इंजीनियर की मौत

पंजाबः सड़क हादसे में चीफ इंजीनियर की मौत

लुधियानाः शहर के समराला के पास लुधियाना-खरड़ नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसे में चीफ इंजीनियर की मौत हो गई। दरअसल, देर रात मृतक चीफ इंजीनियर की कार गाय से टकरा गई, जिसके बाद कार ने कई बार पलटी खाई। हादसे के बाद घटना पर स्थित स्थानीय लोग तुरंत उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अमरिंद्रपाल सिंह दिलावरी के रूप में हुई है।

वह बुड्‌डा शुगर मिल में चीफ इंजीनियर था। घटना की जानकारी देते हुए समराला की रहने वाली रणजीत कौर ने बताया कि उसकी गाड़ी अमिंद्रपाल की गाड़ी के पीछे थे। गाड़ी गाय के शव से टकराने के बाद हवा में पलटियां खाने लगी। कार गिरते ही उन्होंने भी अपनी कार रोक दी। स्विफट कार में से घायल अमिंद्रपाल को निकालने की काफी कोशिश की। लोगों से उन्होंने मदद के लिए भी कहा, लेकिन 2 घंटे की देरी से जब कार से घायल को बाहर निकाला तब तक उसका काफी खून बह चुका था।

अगर समय रहते उन्हें कार से बाहर निकाल लेते तो शायद उनकी जान बच जाती। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि सरकार काऊसेस हर चीज में एकत्र कर रही है, लेकिन बेसहारा पशुओं पर काऊसेस नहीं लग रहा। मरी हुई गाय सड़कों पर पड़ी है। हादसे में लोगों की जान जा रही है लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है।