पंजाबः CM Mann ने महिलाओं को दिया तोहफा, किया ये ऐलान

पंजाबः CM Mann ने महिलाओं को दिया तोहफा, किया ये ऐलान
पंजाबः CM Mann ने महिलाओं को दिया तोहफा

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने महिलाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सीएम मान ने राखी के त्यौहार पर 6000 आंगनवाड़ी वर्करों की नौकरियां निकलाने का ऐलान किया है। सीएम भगवंत मान आज रखड़ पुनेयां समारोह के लिए आज बाबा बकाला पहुंचे हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पंजाब की महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान करते हुए आंगनबाडी में 6 हजार भर्तियों का ऐलान किया है। 

उन्होंने कहा कि यह नौकरियां उन्हीं अभ्यर्थियों को मिलेंगी, जो इसके काबिल होगी। न किसी जुगाड़ से न ही रिश्वत से काम होगा। न ही किसी सिफारिश से यह नौकरी मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगले सप्ताह 4300 नए पुलिस कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब में 16 मेडिकल कालेज खोले जाएंगे। इससे पहले पंजाब में 9 मेडिकल कालेज हैं।

16 नए कालेज मिलाकर कुल 25 कालेज हो जाएंगे। उन्होंने कहा इसके बाद प्रत्येक जिले को एक मेडिकल कालेज जरूर टच करेगा। किसी को विदेश में जाकर मेडिकल की शिक्षा हासिल करने के लिए जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा दो कम्युनिटी कालेज भी खोले आएंगे, जिसमें एक मलेरकोटला में मेडिकल कॉलेज होगा और दूसरा कलानौर में खेती-बाड़ी कालेज खोला जाएगा।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संबोधित करते हुए अकाली-कांग्रेसियों पर निशाना साधा। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि अकाली-कांग्रेसियों के बीच कुश्ती का खेल चल रहा है। मान ने कहा कि पिछली सरकारों ने जनता को लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पुरानी फाइलें देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इस बीच उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र से जिस काम के लिए पैसा आएगा वह पैसा उसी पर खर्च किया जाएगा।