पंजाबः CM मान ने की तहसील के अंदर बने दफ्तर में चैकिंग, देखें वीडियो

पंजाबः CM मान ने की तहसील के अंदर बने दफ्तर में चैकिंग, देखें वीडियो

लुधियानाः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वीरवार को अचानक लुधियाना की समराला तहसील के अंदर बने दफ्तर में चैकिंग की। इस दौरान सीएम मान लोगों से मिले और अधिकारियों से भी बातचीत की। लेकिन स्पष्ट कर दिया कि वह गलतियां निकालने नहीं आए हैं, अगर कोई दिक्कत है तो बताएं। सीएम मान को देख वहां मौजूद लोग काफी उत्साहित दिखे। महिला, बुजुर्ग और जवान हर कोई सीएम मान के साथ तस्वीर ले रहा था।

लेकिन इस दौरान कई लोगों ने उनसे अपनी समस्याएं भी शेयर की। सीएम मान ने नाम, पते व फोन नंबर के साथ सभी शिकायतों को अपने पीए को नोट भी करवाया और हल होने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान एक व्यक्ति गांव की जमीन की समस्या लेकर पहुंचा था। पुरानी सरकार की तरफ से बनाए गए नियम में दिक्कत को व्यक्ति ने सीएम मान के सामने रखा। लेकिन सीएम मान ने स्पष्ट कहा कि इसके लिए कोई नोटिफिकेशन नहीं चाहिए। वह इसीलिए यहां आए हैं। तुम्हारा काम हो गया है, तुम जाओ।

व्यक्ति मुख्यमंत्री का धन्यवाद करके वहां से चला गया। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद सीएम भगवंत मान सीधा ही समराला तहसील के अंदर पहुंच गए। जहां वह तहसीलदार विकास अग्रवाल से मिले। उन्होंने लोगों की समस्याओं को पहल के आधार पर हल करने की नसीहत दी। उन्होंने इस दौरान उन्हें तहसीलदार की ताकत के बारे में समझाया कि उनकी कलम लोगों की सालों की समस्याओं को दूर कर सकती हैं।