पंजाबः खून हुआ पानी, बेटे ने पिता को गोली मार उतारा मौत के घाट

पंजाबः खून हुआ पानी, बेटे ने पिता को गोली मार उतारा मौत के घाट
पंजाबः खूनी हुआ पानी, बेटे ने पिता को गोली मार उतारा मौत के घाट

तरनतारनः जिले के ग्राम कोट धर्मचंद में बुधवार की सुबह कलयुगी पुट्टा ने अपने पिता के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि यह हत्या परिवार के सांझी जगह पर गोबर फेंकने को लेकर हुए विवाद के चलते हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। ग्राम कोट धर्मचंद कलां निवासी रघबीर सिंह के दो बेटे दिलबाग सिंह और मेहताब सिंह हैं। दिलबाग सिंह भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं और उनके दो बच्चे विदेश में रहते हैं। उसका भाई मेहताब सिंह परिवार की सांझी जगह पर गोबर फेंकता था, जिसे लेकर दिलबाग सिंह अक्सर झगड़ता रहता था।

बुधवार सुबह जब मेहताब सिंह वहां खाद फेंकने के लिए गए तो दिलबाग सिंह पिस्टल लेकर उनका पीछा करने लगे। इससे पहले मेहताब सिंह वापस जा चुके थे। जब दिलबाग सिंह वहीं रुक गया और गाली-गलौज करने लगा तो उसके पिता राघवीर सिंह समझाने के लिए आगे आए, लेकिन गुस्से में दिलबाग सिंह ने पिता के माथे में गोली मार दी।

जब वह घायल अवस्था में नीचे तो दिलबाग सिंह ने उनके पेट में भी गोली मारी। जिससे रघबीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी तरनतारन जसपाल सिंह और थाना झाबल के निरीक्षक प्रभाजीत सिंह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि तब तक दिलबाग सिंह अपनी पत्नी के साथ फरार हो चुका था। डीएसपी जसपाल सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर बयान दर्ज कर मामला दर्ज कर लिया गया है।