पंजाबः 2 दिन बंद रहेंगे बैंक, कर्मचारियों ने किया ऐलान

पंजाबः 2 दिन बंद रहेंगे बैंक, कर्मचारियों ने किया ऐलान

लुधियाना: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) ने मांगों को लेकर 2 दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है। सभी सार्वजनिक बैंकों के कर्मचारी 30 व 31 जनवरी को हड़ताल पर रहेंगे। जानकारी देते हुए यूएफबीयू के संयोजक नरेश गौड़ ने बताया कि आईबीए ने नवंबर 2020 में यूनियन के शेष मुद्दों को जल्द से जल्द हल करने का आश्वासन दिया था लेकिन 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी कोई मुद्दा हल नहीं हुआ है।

इस दौरान यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स लुधियाना इकाई की ओर से भारतीय स्टेट बैंक, फव्वारा चौक के समक्ष रैली कर विरोध प्रदर्शन किया गया। यूएफबीयू के संयोजक नरेश गौड़, पंजाब बैंक कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष पवन ठाकुर, एआईबीओसी से नरेन्द्र कुमार, कुलविंदर लोहाट, इकबाल सिंह मल्ही एनसीबीई, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के गुरमीत सिंह व कामरेड चिरंजीव जोशी की अगुवाई में कर्मचारियों ने इंडियन बैंकर्स एसोसिएशन के खिलाफ जोरदार रोष प्रदर्शन किया।