पंजाब: सुनील जाखड़ को भाजपा ने सौंपी पहली जिम्मेदारी, इस कमेटी में किया शामिल

पंजाब: सुनील जाखड़ को भाजपा ने सौंपी पहली जिम्मेदारी, इस कमेटी में किया शामिल
पंजाब: सुनील जाखड़ को भाजपा ने सौंपी पहली जिम्मेदारी

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हुए पूर्व पीपीसीसी अध्यक्ष सुनील जाखड़ को पहली बार पार्टी ने जिम्मेदारी सौंपी है। भाजपा हाईकमान ने पश्चिम बंगाल में पार्टी के कायकर्ताओं की पिटाई की जांच को लेकर एक पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जिसमें सुनील जाखड़ को भी शामिल किया गया है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अरुण सिंह ने बताया कि पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा की जांच करने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है।

राज्यसभा सांसद बृजलाल की अध्यक्षता वाली समिति में सांसद राज्यवर्धन राठौर, सांसद अपराजिता सारंगी, सांसद समीर उरांव और पूर्व सांसद सुनील जाखड़ सदस्य होंगे। समिति हिंसा स्थल का दौरा करेगी और जल्द ही अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष को सौंपेगी। पार्टी ने हिंसा की निंदा की है और इस पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। अरुण सिंह ने कहा है कि भाजपा पश्चिम बंगाल में कार्यकर्ताओं की निर्ममता से पिटाई जैसी हिंसक घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करती है तथा पश्चिम बंगाल सरकार से मांग करती है कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करे।

गौरतलब है कि भाजपा के राज्य सरकार के खिलाफ चलाए जा रहे ‘नबन्ना चलो अभियान’ के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमले हुए हैं। दूसरी ओर पंजाब में कांग्रेस के विधानसभा चुनाव हारने के बाद सुनील जाखड़ ने कांग्रेस आलाकमान पर आरोप लगाया था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद से हटाए जाने के बाद नए सीएम की नियुक्ति के मुद्दे पर पंजाब के एक खास नेता की बात सुनी गई थी। सुनील जाखड़ ने अंबिका सोनी का नाम लेते हुए सोनिया गांधी से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। हालांकि कांग्रेस ने सुनील जाखड़ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की थी और उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था। पंजाब कांग्रेस ने उन्हें 2 साल के लिए पार्टी से सस्पेंड करने की सिफारिश की थी। इस सारे घटनाक्रम के बाद जाखड़ ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया था।