पंजाबः दिन चढ़ते केंद्रीय कृषि मंत्री के ट्रक को लूटेरों ने बनाया निशाना, पिस्तौल दिखा ड्राइवर से लूटा सामान

पंजाबः दिन चढ़ते केंद्रीय कृषि मंत्री के ट्रक को लूटेरों ने बनाया निशाना, पिस्तौल दिखा ड्राइवर से लूटा सामान
पंजाबः दिन चढ़ते केंद्रीय कृषि मंत्री के ट्रक को लूटेरों ने बनाया निशाना

लुधियानाः पंजाब में क्राइम की वारदातों का ग्राफ एक बार फिर से बढ़ना शुरू हो गा है। आए दिन राज्य में पिस्तौल को बल पर लूटपाट के मामले सामने आ रहे है। वहीं आज तड़के शहर से पिस्तौल के बल पर लूट का मामला सामने आया है। तड़के नेशनल हाईवे पर ही रुके एक ट्रक चालक से 3 लोगों ने पिस्तौल और तलवार दिखाकर बैट्री, मोबाइल और करीब 400 रुपये की नकदी लूट ली।

उधर, ट्रक चालक ने बताया है कि ट्रक केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की लॉजिस्टिक कंपनी का है। ट्रक चालक बनवारी लाल ने बताया कि वह नागपुर से लुधियाना जा रहा था। तड़के 4 बजे उसे नींद का झटका लगा तो उसने शनि मंदिर के सामने हाइवे सर्विस रोड पर ट्रक रोक दिया। वह हवा के लिए थोड़ा सा शीशा खोलकर सो गया। थोड़ी देर बाद ही बाइक पर तीन युवक आए।

उन्होंने खुली खिड़की से हाथ डाल दरवाजा खोला और उसे उठाया। एक लेने गर्दन पर तलवार लगा दी तो दूसरे ने कनपटी पर पिस्तौल टिका दी। बनवारी लाल के अनुसार लुटेरों ने ट्रक की एक बैट्री, उसका मोबाइल फोन और खाने-पीने के लिए रखे 400 रुपये के करीब नकदी लूटी और फरार हो गए। बनवारी लाल ने सिटी 2 थाना पुलिस को सूचना दी। बनवारी लाल ने बताया कि ट्रक आर साई लॉजिस्टिक कंपनी का है जो केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के परिवार की कंपनी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।