पंजाबः अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल के खिलाफ एक और समन जारी

पंजाबः अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल के खिलाफ एक और समन जारी
पंजाबः अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल के खिलाफ एक और समन जारी

चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही। कोटकपूरा गोलीबारी मामले के बाद उन्हें एक और समन जारी हो गया है। अब उन्हें बहबल कलां गोलीकांड मामले में SIT ने सम्मन जारी किया है। उन्हें 6 सितंबर को एसआईटी के सामने पेश होना होगा। बहबल कलां गोलीकांड की जांच नौनिहाल सिंह वाली एसआईटी कर रही है।

सूत्रों के अनुसार सुखबीर बादल ने सम्मन प्राप्त करने की बात कबूल की है। अब दोनों मामलों में सुखबीर बादल से पूछताछ की जाएगी। बता दें कि कोटकपूरा गोलीकांड मामले में सुखबीर बादल 14 सितंबर को पेश होंगे। उससे पहले वह बहबल कलां गोलीकांड मामले में 6 सितंबर को पेशी होंगे।

जिक्रयोग्य है कि गत 30 अगस्त को भी सुखबीर बादल को एके यादव की सिट के सामने पेश होने के लिए समन भेजे गए थे परंतु सुखबीर बादल ने यह कहते हुए पेश होने से मना कर दिया था उन्हें कोई समन नहीं मिले हैं तो सिट के सामने पेश होने का सवाल ही पैदा नहीं होता। इसी बीच सिट द्वारा सुखबीर बादल को समन न मिलने को लेकर जवाब भी दिया गया और कोटकपूरा गोलीकांड मामले में 14 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया। 

सिट द्वारा यह जांच की जा रही है कि कोटकपूरा गोलीकांड हुआ तब गोली चलाने के आदेश किसने दिए थे। इस मामले को लेकर सुखबीर बादल से पूछताछ की जाएगी क्योंकि उस समय सुखबीर बादल की सरकार थी। दूसरी तरफ सुखबीर बादल का कहना है कि जब यह गोलीकांड हुआ तब वह यहां पर नहीं थे। आपको बता दें कि जून-जुलाई महीने भी पूछताछ की गई थी। उस समय सिट द्वारा करीब 80 सवाल-जवाब किए गए थे।