पंजाबः ककराली गांव से 4 बच्चे लापता, 5वीं कक्षा के 3 छात्र शामिल

पंजाबः ककराली गांव से 4 बच्चे लापता, 5वीं कक्षा के 3 छात्र शामिल

डेराबस्सी: ककराली गांव में चार नाबालिग बच्चों के रहस्यमय परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है। बच्चों के बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है। इनमें से तीन सरकारी स्कूल के 5वीं कक्षा के छात्र हैं, जबकि एक गैर-छात्र है। चारों को आखिरी बार मंगलवार सुबह 4.30 बजे गांव के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में में देखा गया था, जबकि कुछ देर बाद मुबारकपुर के चर्च के सीसीटीवी कैमरों में वे ढकोली की ओर बढ़ते दिखे।

मुबारकपुर पुलिस ने गलत नीयत से बच्चों को बंधक बनाकर रखने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गांव के ब्लॉक कमेटी सदस्य छज्जा सिंह बैदवान ने बताया कि गांव के सरपंच का इकलौता पोता सतवीर (11) पुत्र गुरदीप सिंह मंगलवार को स्कूल गया था लेकिन वापस नहीं आया। दोपहर में जब उन्होंने तलाश की तो सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक ही कक्षा में पढ़ने वाले 9 वर्षीय देवेश पुत्र अजयपाल व 9 वर्षीय दिलखुश पुत्र अशोक कुमार सतवीर के साथ दिखाई दिए। उनके साथ 14 वर्षीय गैर-छात्र विशाल पुत्र रामसरूप भी है। सतवीर को छोड़कर, अन्य तीन बच्चे प्रवासी मजदूर परिवारों के हैं।

इससे पहले सात लड़के सीसीटीवी में भी एक साथ नजर आए थे। पीछे रह गए तीनों लड़कों ने बताया कि विशाल उन्हें सैर करने के लिए कह रहा था लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इस पर चारों आगे चले गए। 2 दिनों से गांववासी अपने स्तर पर बच्चों की तलाश कर रहे हैं, लेकिन चर्च पर लगे कैमरे की फुटेज के इलावा उनका कोई सुराग नहीं मिला। चौकी प्रभारी कुलवंत सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर कई टीमें बना कर लापता बच्चों की तलाश की जा रही है।