पंजाबः बोरवेल की पाइपलाइन में गिरा 3 साल का बच्चा

बच्चे को एक घंटे में सही सलामत बाहर निकाला गया

पंजाबः बोरवेल की पाइपलाइन में गिरा 3 साल का बच्चा
पंजाबः बोरवेल की पाइपलाइन में गिरा 3 साल का बच्चा

सुल्तानपुर लोधी: पंजाब के सुल्तानपुर लोधी के गांव कबीरपुर में नहाते समय प्रवासी मजदूरों का 3 साल का बच्चा बोरवेल की पाइपलाइन में गिरने का मामला सामने आया है। इसकी सूचना जैसे ही गांव वालों को मिली तो उन्होंने अपने स्तर पर राहत कार्य शुरू किया।

एक घंटे में सही सलामत बाहर निकाला 

गनीमत यह रही कि बच्चे को एक घंटे में ही सही सलामत बाहर निकाल लिया गया। बच्चे की पहचान राजबीर के रूप में हुई है। वहीं बच्चे को तुरंत अस्पताल लेजाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे सिवल अस्पताल रेफर कर दिया है।

पाइपलाइन में 15 से 20 फीट नीचे जा चुका था बच्चा 

वहीं गांव वालों ने बताया कि बच्चा गिरने के बाद जब शोर मचा तो वह मजदूरों को साथ लेकर आए। फोन की टॉर्च से चेक किया तो देखा कि पाइपलाइन में बच्चा 15 से 20 फीट नीचे जा चुका था। फिर उन्होंने जमीन खोदनी शुरू की जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को निकाला गया और उसे फौरन अस्पताल लेजाया गया।