पंजाबः SpiceJet के 2 कर्मचारी 52 लाख रुपए के सोने सहित गिरफ्तार

पंजाबः SpiceJet के 2 कर्मचारी 52 लाख रुपए के सोने सहित गिरफ्तार
पंजाबः SpiceJet के 2 कर्मचारी 52 लाख रुपए के सोने सहित गिरफ्तार

नई दिल्लीः श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। विभाग ने दुबई से आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट के ही दो कर्मचारियों को 1 किग्रा सोने के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार करके पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, दुबई से अमृतसर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या SG56 सुबह 3.20 बजे लैंड हुई।

कस्टम विभाग ने दुबई से पहुंचे पैसेंजर्स के साथ-साथ स्पाइस जेट के कर्मचारियों की भी चैकिंग की। इस दौरान फ्लाइट के अंदर कैटरिंग करने वाले राहुल नाम के कर्मचारी से 1.015 किग्रा सोना मिला। कस्टम विभाग ने जब राहुल से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने अन्य साथी का नाम भी बता दिया। अन्य आरोपी की पहचान स्पाइस जेट के ही सुरक्षा स्टाफ कर्मी हितेश के तौर पर हुई।

कस्टम विभाग ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। कस्टम विभाग ने सोने को जब्त करके कार्रवाई शुरू कर दी है, जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में वैल्यू तकरीबन 52 लाख रुपए के आसपास है। कस्टम विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि अभी सोने की सही वैल्यूएशन में थोड़ा समय लग सकता है।