पंजाब: गैंगस्टरों के एनकाउंटर के बाद 2 दिनों तक इलाका सील

गैंगस्टर जगरूप रूपा का शव लेने पहुंचे पिता 

पंजाब: गैंगस्टरों के एनकाउंटर के बाद 2 दिनों तक इलाका सील
पंजाब: गैंगस्टरों के एनकाउंटर के बाद 2 दिनों तक इलाका सील

अमृतसरः पंजाबी सिंगर मूसेवाला मर्डर केस में पुलिस ने बीते दिन बड़ी कार्रवाई करते शार्प शूटर्स मनप्रीत उर्फ मन्नू कुस्सा और जगरूप रूपा को मार गिराया। पुलिस ने 6 घंटे चली मुठभेड़ में पुलिस ने चार गैंगस्टर्स को मार गिराया गया। मिली जानकारी के मुताबिक शार्प शूटरों की मौत के बाद आज सुरक्षा एजेंसियां हवेली और उसके आसपास की तलाशी ले रही है। पुलिस को आशंका है कि हवेली और उसके आसपास हथियारों की खेप हाे सकती है। उधर पता चला है कि घरिंडा थाने की पुलिस ने मारे गए जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह के खिलाफ हत्या प्रयास के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।

देर रात घटना से एक और पिस्तौल बरामद

एफआईआर के मुताबिक पुलिस ने घटनास्थल पर एक एके-47 और 2 पिस्तौल दिखाए हैं। पता चला है कि देर रात तक हवेली की सर्च के दौरान पुलिस को एक पिस्तौल और मिला है। घटनास्थल पर मीडिया कर्मियों को जाने की अनुमति नहीं दी गई है। वहीं इस घटनाक्रम के बाद अगले दो दिनों तक इलाके को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही किसी भी तरह की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। इस बात की जानकारी अमृतसर के डीसीपी (डिटेक्टिव) मुखविंदर सिंह भुल्लर ने दी।

जगरूप रूपा का शव लेने पहुंचे पिता 

गैंगस्टर जगरूप सिंह रूपा का शव लेने के लिए उनके स्वजन पहुंच गए हैं। सिविल अस्पताल में रूपा और मनप्रीत सिंह मन्नू का पोस्टमार्टम किया जाना है। इसके पश्चात रीति-रिवाजों के साथ तरनतारन में रूपा का परिवार की तरफ से अंतिम संस्कार किया जाएगा। शव लेने के लिए रूपा के पिता बलविंदर सिंह पारिवारिक सदस्यों के साथ यहां पहुंचे थे। वहीं गैंगस्टर मनु के पारिवारिक सदस्यों का इंतजार किया जा रहा है।

डाक्टरों का 3 सदस्सीय बोर्ड करेगा पोस्टमार्टम

डाक्टरों का 3 सदस्सीय बोर्ड यह पोस्टमार्टम करेगा जिसमें मेडिकल कालेज के 2 डाक्टर और एक सिविल हॉस्पिटल का डाक्टर शामिल है। एसडीएम की अगुवाई में वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम की सारी कार्रवाई की जानी है। पोस्टमार्टम कमरे में जब जगरूप सिंह रूपा के कपड़ों की तलाशी ली गई तो उसमें से कई जिंदा कारतूस भी पुलिस को मिले हैं, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।