पंजाबः विजिलेंस ब्यूरो ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन सहित 5 के खिलाफ किया केस दर्ज

चेयरमैन का पीए गिरफ्तार

पंजाबः विजिलेंस ब्यूरो ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन सहित 5 के खिलाफ किया केस दर्ज
पंजाबः विजिलेंस ब्यूरो ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन सहित 5 के खिलाफ किया केस दर्ज

लुधियानाः पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने वीरवार को लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (एलआईटी) के पूर्व चेयरमैन रमन बालासुब्रमण्यम सहित कार्यकारी अधिकारी कुलजीत कौर, एसडीओ अंकित नारंग, सेल्स क्लर्क परवीन कुमार, क्लर्क गगनदीप और चेयरमैन के पीए संदीप शर्मा के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में आरोपी पीए संदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

राज्य विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ब्यूरो ने एल.आई.टी. के जुनियर सहायक हरमीत सिंह और कार्यपालक अधिकारी कुलजीत कौर को 14 जुलाई को रिश्वत के एक मामले में 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा था। इस संबंध में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 7-ए और 120-बी आई.पी.सी. के तहत पुलिस थाना विजिलेंस लुधियाना में एफ.आई.आर. संख्या 8 दिनांक 14.07.2022 पहले ही दर्ज की जा चुकी है।

इस मामले को लेकर शिकायतकर्त्ता संत शमशेर सिंह जगेड़ा ने सी.एम. मान से उनकी रिहायश पर मुलाकात की। शिकायतकर्त्ता ने बताया कि 1999 में उन्होंने 287 का प्लाट अलॉट किया था जिसके लिए उन्होंने अपने निजी खाते से 1 लाख 43 हजार 142 रुपए दिए। कांग्रेस के सत्ता में आते ही इस प्लाट की रजिस्ट्री नछतर सिंह के नाम कर दी गई। शिकायत करने पर उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही थी। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि यह गड़बड़ी इंप्रूवमेंट के पूर्व चेयरमैन रमन बाला सुब्रामण्यम और  ई.ओ. कुलजीत कौर ने की थी।