पंजाबः ठेकेदार की लापरवाही से ढाई वर्षीय बच्ची की मौत

पंजाबः ठेकेदार की लापरवाही से ढाई वर्षीय बच्ची की मौत
ढाई साल की बच्ची खेलते दौरान सीवरेज में गिरने से मौत

मोहालीः जिलें के नवां गांव से दर्दनाक मामला सामने आया है। नवां गांव में खेलेते दौरान ढाई साल के बच्चे की सीवरेज में गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सीवरेज का ढक्कन खुला हुआ था और जिस कारण बच्ची उसमें गिर गई। बता दें कि मोहाली के नवां गांव में बने एक घर का सीवरेज ओवरफ्लो हो गया था।

जिसके बाद बच्ची के पिता डॉ. कंचन कुमार ने ठेकेदार को बुलाकर सीवरेज की मुरम्मत करने को कहा। इस दौरान ठेकेदार सीवरेज का ढक्कन खोलकर बोरी ऊपर रख कर खाना खाने चला गया। जिस के बाद ढाई साल की बच्ची खेलते समय उसमें गिर गई और उसे तुरंत पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्ची के पिता पीजीआई के डॉक्टर हैं। हादसे के वक्त मां भी ड्यूटी पर थीं।