पंजाब: दर्दनाक हादसा, मेट्रो बस के नीचे आई लड़की

पंजाब: दर्दनाक हादसा, मेट्रो बस के नीचे आई लड़की
पंजाब: दर्दनाक हादसा, मेट्रो बस के नीचे आई लड़की

अमृतसर : जिले में सुबह ही दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक मेट्रो बस ड्राइवर द्वारा लड़की को कुचलने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि जिले के मॉल रोड में मेट्रो बस के ड्राइवर की ओर से एक नौजवान लड़की को बस के नीचे कुचला गया। इस दर्दनाक हादसे में लड़की की एक टांग बुरी तरह से कुचली गई है। इस हादसे को लेकर राहगीरों ने विरोध करना शुरू कर दिया। जिससे पुलिस ने युवती की हालत देख एक्सीडेंट करने वाली बस में ही उसे रानी का बाग स्थित अस्पताल में पहुंचाया, जहां युवती का इलाज चल रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर के समय युवती माल रोड पर बीआरटीएस ट्रैक के अंदर चल रही थी। तभी तेज रफ्तार बीआरटीएस बस आई और युवती को कुचल दिया। यह देख आसपास और बस के अंदर बैठी सवारियां गुस्से में भड़क उठीं। लोगों ने इसकी जानकारी नावल्टी चौक पर पुलिस को दी। पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची। युवती की दोनों टांगें बुरी तरह कुचली जा चुकी थीं। पुलिस ने पब्लिक से मदद मांगी और युवती को बस में अस्पताल पहुंचाया।

घटना स्थल पर मौजूद सिकंदर ने बताया कि बस काफी तेज स्पीड में थी। बीआरटीएस की स्पीड लिमिट 20-21 किमी निर्धारित की गई है, लेकिन ड्राइवर इन बसों को काफी तेजी से चलाते हैं। अगर रास्ते में भी देखें तो यह लोगों के ऊपर आकर ब्रेक लगाते हैं और उनमें डर पैदा करते हैं। इनकी गलती से भी एक्सीडेंट हो तो यह गुंडागर्दी पर उतर आते हैं। एएसआई नरिंदर कुमार ने बताया कि वह नावल्टी चौक पर थे, जब उन्हें घटना की जानकारी मिली। उन्होंने तुरंत बस में ही युवती को डाला और अस्पताल ले आए। फिलहाल बस चालक और बस दोनों को कब्जे में ले लिया है। युवती के बयानों के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस हादसे को लेकर लोगों से मीडिया ने बात की तो उन्होंने बताया कि जिलें में जबसे मेट्रो बस की शुरुआत हुई हैं तब से सैंकड़ों ही दुर्घटनाएं होने के मामले सामने आए है।