पंजाबः ऑनलाइन ठगी, रिश्तेदार बनकर आरोपियों ने ठगे लाखों रुपए

ऑनलाइन ठगी के मामले में 4 लोगों खिलाफ मामला दर्ज

पंजाबः ऑनलाइन ठगी, रिश्तेदार बनकर आरोपियों ने ठगे लाखों रुपए
पंजाबः ऑनलाइन ठगी, रिश्तेदार बनकर आरोपियों ने ठगे लाखों रुपए

गुरदासपुरः पंजाब में साइबर और हाई-टेक युग में ऑनलाइन धोखाधड़ी मामलों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। ताजा मामला गुरदासपुर से सामने आया है। यह मामला कलानौर थाने में दर्ज किया गया है। जिसमें एक बुजुर्ग का रिश्तेदार बनकर विभिन्न बैंक खातों में 4 लाख 80 हजार रुपये अपने खाते में डलवा लिए।

भंगवां निवासी वसन सिंह के पुत्र नरिंदर सिंह ने पुलिस अधिकारियों को शिकायत दर्ज करवाई थी कि विदेश से व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से उसके नकली रिश्तेदार और उसके मामे का लड़का बनकर 4,80,000 रुपये अलग-अलग बैंक खातों में डलवा कर उनके साथ धोखाधड़ी करके ऑनलाइन ठगी मारी है। 

मामले की जांच पुलिस कप्तान साइबर सेल की ओर से की गई। जांच के दौरान पता चला कि यह पैसा बेंगलुरू राज्य कर्नाटक के सिम्मा निवासी अर्जुन कुमार पुत्र बेदनाथ राउत निवासी चैपरन बिहार, पवन कुमार आर्य पुत्र हरिलाल वासी चैपरन बिहार और प्रवीन कुमार राज वासी भोपाल मध्य प्रदेश के खातों में डाले गए है। मामले की जांच के बाद चारों आरोपियों के खिलाफ कलनौर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।