पंजाबः सुलझा टैक्सी ड्राइवर की हत्या का मामला, हैरान करने वाली वजह आई सामने

आरोपी ने उत्तराखंड के शूटरो संग मिल रची थी साजिश

पंजाबः सुलझा टैक्सी ड्राइवर की हत्या का मामला, हैरान करने वाली वजह आई सामने
पंजाबः सुलझा टैक्सी ड्राइवर की हत्या का मामला

तरनतारन: पंजाब के तरनतारन के कस्बा खेमकरण में टैक्सी ड्राइवर की हत्या के मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। हाल ही में दिन-दिहाड़े टैक्सी ड्राइवर शेर मसीह की आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। थाना वल्टोहा की पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर मामला सुलझा लिया है।

आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। कत्ल के आरोपी में 4 लोग नामजद  हुए हैं। मुख्य आरोपी साजन सिंह पुत्र गुरबचन सिंह निवासी मौहन बस्ती वार्ड नंबर 6 खेमकरण के रूप में हुई है। साजन सिंह के 2 साथी अरुण और रोहित जोकि उत्तराखंड  के रहने वाले है और पेशे से शूटर है। पुलिस ने जल्द ही बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। 

टैक्सी स्टैंड से 2 सवारियों को लेकर अमृतसर गया था मृतक

थाना वल्टोहा के प्रमुख एसआई जगदीप सिंह ने बताया कि मृतक शेर मसीह के भाई अशोक मसीह जानकारी दी कि शेर मसीह अपनी निजी जैन कार पर टैक्सी ड्राइवर का काम करता था। जिसके चलते वह टैक्सी स्टैंड से 2 सवारियों को अमृतसर ले गया था। जब अशोक ने किसी काम के लिए मृतक शेर मसीह फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद अशोक अपने भाई की तलाश में मोटरसाइकिल पर अमृतसर की निकल गया। जब वे गांव आसल उताड़ के अड्डा टाहली पहुंचा तो देखा कि उसका भाई कार में खून से लथपथ पड़ा हुआ था और उसके सिर पर गोलियां लगी हुई है। राहगीरों की मदद से वे उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले गया जहां डाक्टरों ने शेर मसीह को मृतक करार दिया। 

आरोपी के मृतक की पत्नी से थे नाजायज संबंध

मौके पर पहुंची पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की तलाश शुरू की। कुछ दिन बाद ही पुलिस ने हत्या की गुल्थी को सुलझाते हुए साजन सिंह को हिरासत में लिया और आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान साजन सिंह ने खुलासा किया कि उसका मृतक शेर मसिह की पत्नी के साथ लंबे समय से नाजायज  संबंध थे। जिसके चलते कई बार दोनों के बीच कहा सुनी हुई। 

मृतक के साथ रंजिश रखता था आरोपी, इसलिए किया मर्डर

आरोपी साजन ने बताया कि इसी वजह से वह मृतक के साथ रंजिश रखता था और शेर मसीह को मारने के लिए उसने पेशे से शूटर दोस्त अरुण निवासी रुद्रपुर के साथ मिलकर प्लान बनाया। जिसके तहत साजन के दोस्त अरुण ने रोहित व वह 1 अन्य व्यक्ति को पंजाब भेजा। साजन रोहित और अन्य व्यक्ति को अमृतसर रेलवे स्टेशन पर मिला और रात किसी गेस्ट हाउस में ठहरे। अगली सुबह साजन रोहित और उसके साथी को लेकर खेमकरण टैक्सी स्टैंड पर छोड़ दिया। 

आरोपी बोला, गोलियां मारकर बाइक पर हुए थे फरार

साजन ने बताया कि उसके दोनों दोस्तों (शूटरों) ने शेर मसीह की कार ड्राइवर सहित किराए पर ली जब वे खेमकरण के अधीन आते गांव असल उताड़ के अड्डा टाली मोड़ पर पहुंचे तो शूटरों ने उसे गोलियों से छलनी कर दिया और मोटरसाइकिल पर फरार हो गए।