पंजाबः ब्लॉस्ट मामले में STF ने किए तस्कर गिरफ्तार, पाकिस्तानी सिम बरामद

दूसरे मामले में फैक्टरी से भारी मात्रा में नशीली गोलियां और कैप्सूल बरामद

पंजाबः ब्लॉस्ट मामले में STF ने किए तस्कर गिरफ्तार, पाकिस्तानी सिम बरामद
पंजाबः ब्लॉस्ट मामले में STF ने किए तस्कर गिरफ्तार

अमृतसरः पंजाब से बड़ी ख़बर सामने आई है। स्पेशल टॉस्क फोर्स अमृतसर यूनिट ने आज दो मामलों को सुलझाने में सफलता हासिल की। एसटीएफ ने एक मामले में पाकिस्तान से नशा व हथियार मंगवाने वाले तस्करों को काबू किया है। एसटीएफ अधिकारियों ने आरोपी को उनके 3 साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से दो पाकिस्तानी सिम व 5 किलोग्राम हेरोइन जब्ती की है।

एसटीएफ ने दूसरे मामले में उत्तर प्रदेश में चल रही नशे की फैक्ट्री को भी पकड़ा है। मामले की जानकारी देते हुए एसटीएफ के एएआईजी रछपाल सिंह ने बताया कि एक बड़े तस्करी के नेटवर्क को तोड़ते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें थाना भिंडीसैदा के अंतर्गत आते गांव पंजू कलाल निवासी सुरमुख सिंह और दिलबाग सिंह बग्गो को गिरफ्तार किया है, जिनके तार लुधियाना की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में हुए ब्लास्ट के साथ जुड़े हैं। आरोपियों ने बताया कि इन्होंने पाकिस्तान से बम मंगवाया था। इस मामले में अमृतसर रूरल पुलिस ने पहले भी एक नाबालिग सहित तीन गिरफ्तारियां की थीं, लेकिन मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से भागने में कामयाब रहा था। अब एसटीएफ ने उसे पकड़ लिया है।

आरोपी सुरमुख तस्कर ही नहीं, पाकिस्तानी एजेंट भीः एआईजी रछपाल सिंह

एआईजी रछपाल सिंह ने जानकारी दी कि पकड़ा गया सुरमुख सिर्फ तस्कर ही नहीं, पाकिस्तानी एजेंट भी था। आरोपी भारत से खुफिया जानकारियां पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई को भेजता था। सुरमुख के अलावा उसके 9 साथी और पकड़े गए हैं। जिनमें धनोए कलां का हरप्रीत सिंह व सविंदर सिंह प्रमुख हैं। यह सभी मिलकर पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाते थे और पंजाब में सप्लाई किया करते थे।

यूपी में दबिश देकर भारी मात्रा में फैक्टरी से कैप्सूल बरामद

एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश में भी दबिश दी। यहां एसटीएफ ने भारी मात्रा में कैप्सूल बरामद किए हैं। उन्होंने जानकारी दी कि पिछले माह पुलिस ने अमृतसर से 31 हजार नशीली गोलियों के साथ एक तस्कर को कुछ नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया था। जिसकी आगे जांच करते-करते पुलिस यूपी तक पहुंची। यहां पुलिस ने तकरीबन 6 लाख नशीली गोलियां बरामद की हैं और कुछ लोगों को यूपी व दिल्ली से गिरफ्तार भी किया है। यूपी में बनने वाली नशीली गोलियां पहले दिल्ली पहुंचती थी और फिर वहां से यह नशा पंजाब के गांवों तक पहुंचता था।