पंजाब पुलिस को बंबिहा गैंग ने दी धमकी, कहा- धमकियां नहीं देंगे अब सीधे करेंगे कार्रवाई 

पंजाब पुलिस को बंबिहा गैंग ने दी धमकी, कहा- धमकियां नहीं देंगे अब सीधे करेंगे कार्रवाई 
पंजाब पुलिस को बंबिहा गैंग ने दी धमकी

चंडीगढ़ः पंजाब में एक बार फिर से गैंगस्टर एक्टिव होने शुरू हो गए है। दविंदर बंबिहा गैंग ने अब पंजाब पुलिस को धमकी दी है। दरअसल, गैंगस्टर सुखप्रीत बुडा के खिलाफ बठिंडा जेल में केस दर्ज होने के बाद से बांबिहा गैंग में हड़कंप मच गया है। बंबिहा गैंग ने सीधे पंजाब पुलिस को धमकाना शुरू कर दिया है। दविंदर फ्रांस बंबिहा के सोशल मीडिया अकाउंट पर सुखप्रीत बुडा को परेशान ना करने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि अगर इसे ना रोका गया तो हम धमकियां नहीं देंगे बल्कि सीधे कार्रवाई करेंगे।

बता दें कि बंबिहा गैंग पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गया है। जिससे पंजाब में बड़े गैंगवार की आशंका जताई जा रही है। माना जा रहा है कि आर्मेनिया में गैंगस्टर दविंदर बंबिहा की मौत के बाद लकी पटियाला और जेल में बंद सुखप्रीत बुडा बांबिहा गैंग को चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस और सरकार हमारे साथियों को तंग परेशान कर रही है। बठिंडा जेल में बंद हमारे भाई सुखप्रीत बुडा को प्रताड़ित किया जा रहा है। यह बहुत बुरी बात है।

जिन लोगों ने गंदगी पाई है, उन्हें जायज ठहराया जा रहा है। इसका परिणाम बहुत बुरा होगा। पंजाब पुलिस में इतना जोश है तो सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे को लाओ। मनकीरत औलख को पकड़कर लाओ। यह सभी पकड़े नहीं जाते। हमारे किसी आदमी को परेशान मत करो। 23 अगस्त को बठिंडा जेल में बंदियों की चेकिंग की जा रही थी। इस बीच गैंगस्टर सुखप्रीत बुड़ा ने तलाशी लेने से इनकार कर दिया। जिसके बाद जेल अधिकारी नवदीप सिंह ने आरोप लगाया कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। जिसकी शिकायत उन्होंने बठिंडा पुलिस से की। इस मामले में अब बुडा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।