पंजाबः सिमरजीत बैंस का इतने दिनों का मिला पुलिस रिमांड

दुष्कर्म मामले में भगौड़े सिमरजीत बैंस का 3 दिन का मिला पुलिस रिमांड

पंजाबः सिमरजीत बैंस का इतने दिनों का मिला पुलिस रिमांड
पंजाबः सिमरजीत बैंस का इतने दिनों का मिला पुलिस रिमांड

लुधियानाः पंजाब के लुधियाना जिले से बड़ी ख़बर सामने आई है। दुष्कर्म मामले में भगौड़े पूर्व विधायक और लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस ने सोमवार को अपने चार साथियों के साथ लुधियाना कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। जिसके बाद कोर्ट से पुलिस को 3 दिन का रिमांड मिला है।

कोर्ट ने चारों आरोपियों को 3 दिन के रिमांड पर भेजा

मामले में भगौड़े लोक इंसाफ पार्टी के प्रधान बैंस और 4 अन्य आरोपियों परमजीत सिंह पम्मा, प्रदीप शर्मा गोगी, बलजिंदर कौर और जसबीर कौर उर्फ भाभी ने सोमवार सुबह अदालत में सरेंडर किया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने सभी को 3 दिन के रिमांड पर भेज दिया।

पुलिस ने 5 दिन का मांगा था रिमांड 

पीड़ित महिला के वकील परमिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने 5 दिन का रिमांड मांगा था, लेकिन 3 दिन का रिमांड मिला है। इस दौरान आरोपी कहा छिपे थे, इस बारे में पूछताछ होगी। जिन लोगों ने आरोपियों को शरण दी थी, उन पर भी शिकंजा कसा जाएगा। वहीं पुलिस आरोपियों के पासपोर्ट कब्जे में लगी, ताकि पता चल सके कि आरोपी भगौड़ा करार दिए जाने के बाद विदेश तो नहीं गए थे।

कोर्ट के पिछले गेट से अंदर आए थे बैंस

बैंस के भाई कर्मजीत बैंस को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आज सुबह 10.30 बजे सिमरजीत सिंह बैंस भी जिला कचहरी में पीछे के रास्ते से कोर्ट में दाखिल हुए। उनके साथ उनके परिवार के सदस्य व समर्थक सन्नी कैंथ आदि थे। बैंस ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। जज साहब के पास जाकर बैंस ने मुंह से कपड़ा हटाया।