पंजाबः गैंगस्टर जगरूप रूपा व मन्नु की पुलिस की मुठभेड़, देखें वीडियो

पंजाबः गैंगस्टर जगरूप रूपा व मन्नु की पुलिस की मुठभेड़, देखें वीडियो

एक गैंगस्टर का मौत, 3 पुलिस कर्मी घायल

अमृतसरः पंजाब से बड़ी ख़बर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक अमृतसर स्थित गांव होशियार नगर से गैंगस्टर के एनकाउंटर होने की सूचना सामने आई है। सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले से जुडे जगरूप रूपा व मन्नु कुस्सा के साथ पुलिस की मुठभेड़ चल रही है और दोनों और से ताबड़तोड़ गोलियां चलाई जा रही हैं। इस दौरान अलग-अलग पुलिस विंग व सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस एनकाउंटर में जगरूप रूपा मारा गया है और मनु ख़ुसा एके-47 से लगातार फायर कर रहा है। इस मुठभेड़ में तीन पुलिसवाले जख्मी हुए हैं जिन्हें हस्पताल लेकर गए हैं।

पंजाब पुलिस की इन टीमों ने की घेराबंदी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह एनकाउंटर अटारी बॉर्डर को जाने वाली सड़क पर आते गांव भकना में हो रहा है। यह इलाका भारत-पाकिस्तान सरहद से करीब 10 किलोमीटर दूर है। शार्पशूटर एक कमरे में छुपकर पुलिस पर फायरिंग कर रहे हैं। पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स AGTF, स्पेशल ऑपरेशन सेल, आर्गेनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट (OCCU) के अलावा अमृतसर पुलिस की टीमों ने इन्हें घेर रखा है। पहले उन्हें सरेंडर करने को कहा गया था लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस की जांच में सामने आया था कि मूसेवाला की हत्या करने वाले शार्पशूटर जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू कुस्सा कत्ल के बाद पंजाब में ही घूमते रहे। सूत्रों के मुताबिक जून के अंत तक वह तरनतारन के एक गांव में छिपे रहे। रूपा इसी इलाके का रहने वाला है। यहां दूसरे गैंगस्टर तूफान ने उन्हें अपने फार्म हाउस में छुपा रखा था। इनके साथ गैंगस्टर रईया भी मौजूद था।