पंजाबः थानेदारों को सरकार की चेतावनी, नहीं किया ये काम तो होगा एक्शन

थानेदार किसी भी प्रकार का नहीं दे रहे सहयोग: विधायक

पंजाबः थानेदारों को सरकार की चेतावनी, नहीं किया ये काम तो होगा एक्शन
पंजाबः थानेदारों को सरकार की चेतावनी

चंडीगढ़ः पंजाब सरकार लगातार एक्शन के मूड में दिखाई दे रही है। सरकारी दफ्तरों काम पर ढील बरतने पर सरकार की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं अब आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मालविंद कंग ने प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए कहा कि सीएम भगवंत मान की नजर अब पंजाब के थानेदारों पर हैं। इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पिछली सरकार दौरान थानेदारों को जो गलत आदतें पड़ी हैं वह सुधार लें। 

थानेदारों पर पैनी नजर रखे हुए सीएम मान 

बता दें कि आप विधायकों द्वारा थानेदारों के कार्यप्रणाली को लेकर सीएम मान को शिकायत दी गई है जिसके चलते कई थानेदारों पर सीएम मान पैनी नजर रखे हुए हैं। विधायकों की शिकायत के आधार पर दावा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी द्वारा जल्द ही थानेदारों के खिलाफ जल्द ही एक्शन लिया जाएगा। 

थानेदार नहीं दे रहे सहयोगः विधायक

विधायकों का कहना है कि थानेदार किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं दे रहे हैं, चाहे वह सहयोग नशे को खात्मा करना या किसी उद्देश्य को लेकर हो वह अपना काम पूरी मुस्तेदी से नहीं कर रहे हैं। जिक्रयोग्य है कि कई थानेदार नशे के अंतगर्त संलिप्त हैं, कई थानेदार अपने अनुसार कई कारोबार चला रहे हैं जिसके चलते उनकी ओर से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। गौरतलब है कि पिछले दिनों पंजाब सरकार द्वारा बड़े स्तर अधिकारियों और मुलाजिमों के ट्रांसफर किए गए हैं।