पंजाबः रिश्वत के मामले में फर्जी वसीका नवीस रिश्तेदार सहित गिरफ्तार

विजीलेंस विभाग ने 8 हजार रुपए रिश्वत लेते आरोपी को किया काबू

पंजाबः रिश्वत के मामले में फर्जी वसीका नवीस रिश्तेदार सहित गिरफ्तार
पंजाबः रिश्वत के मामले में फर्जी वसीका नवीस रिश्तेदार सहित गिरफ्तार

लुधियानाः पंजाब के सीएम भगवंत मान सरकार बनने के कुछ दिन बाद ही भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए एंटी करप्शन एक्शन लाइन नंबर जारी किए थे। जिसके बाद लगातार रिश्वत के मामले सामने आ रहे है। वहीं अब ताजा मामला लुधियाना से सामने आया है। विजीलेंस विभाग ईओडब्लयू विंग ने रजिस्ट्रार कार्यालय से पावर आफ अटार्नी दिलाने के नाम पर रिश्वत लेते हुए वसीका नवीस और उसके रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। विजीलेंस विभाग के एसएसपी सुरिंदर लांबा ने बताया कि शहर के निवासी एक व्यक्ति ने उन्हें शिकायत दी थी कि वह रजिस्ट्रार कार्यालय से अपनी दादी के नाम की पावर आफ अटार्नी निकलवानी चाहता था और इसके लिए वह लगातार रजिस्ट्रार वेस्ट के कार्यालय में चक्कर लगा रहा था। 

आरोपी ने 15 हजार मांगे, 8 हजार रुपए में हुई बात तय

डीसी कार्यालय के पास ही वसीका नवीस का बोर्ड लगाकर बैठे अजिंदर सिंह और उसके जीजा सतिंदरपाल सिंह से उसका संपर्क हुआ तो उसने इस काम के लिए उससे 15 हजार रुपये की मांग की थी और बात 8000 रुपए में तय हो गई थी। मगर वह रिश्वत नहीं देनी चाहता था ओर उसने इसके लिए विजीलेंस विभाग को सूचित किया था। 

विजीलेंस विभाग ने ट्रैप लगाकर अजिंदर और सतिंदरपाल को किया काबू

विजीलेंस विभाग के डीएसपी करमजीत सिंह, सब इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह और एएसआई जगरूप सिंह ने ट्रैप लगाकर अजिंदर सिंह और सतिंदरपाल सिंह को रंगे हाथ काबू किया है। मांगने पर भी वह वसीका नवीस का अपना लाइसेंस विजीलेंस विभाग को नहीं दिखा सका है। पुलिस ने उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। विजीलेंस विभाग यह पता लगाने में जुटा है कि उसके साथ रजिस्ट्रार कार्यालय के कौन-कौन लोग मिले हुए हैं। 

डीएसपी करमजीत सिंह के अनुसार वह डीसी कार्यालय से उसके लाइसेंस संबंधी जानकारी ली जाएगी। गाैरतलब है कि पंजाब में सत्ता संभालने के बाद आम आदमी पार्टी ने करप्शन के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू किया है। इसके तहत कई कर्मचारियाें काे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा जा चुका है।