पंजाब: छात्राओं का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाली लड़की के खिलाफ FIR दर्ज

पंजाब: छात्राओं का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाली लड़की के खिलाफ FIR दर्ज

चंडीगढ़ः मोहाली के एक निजी यूनिवर्सिटी में छात्राओं का नहाते वक्त वीडियो बनाकर उनकी ही साथी छात्रा ने इंटरनेट पर वायरल कर दिया। इस घटना के सामने आने के बाद यूनिवर्सिटी में काफी हंगामा हुआ।

वहीं इस मामले संबंधी कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस का ट्वीट सामने आया है। मंत्री हरजोत बैंस ने अपने ट्वीट में कहा है कि वह यूनिवर्सिटी के सभी छात्रों से शांत रहने की अपील करते हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना के किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि यह बेहद संवेदनशील मामला है और उनकी बेटियों और बहनों की गरिमा से जुड़ा है। हरजोत बैंस ने कहा कि मीडिया समेत हम सभी को बेहद सावधान रहना चाहिए क्योंकि एक समाज के तौर पर उनकी भी परीक्षा है। बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद 8 छात्रों ने खुदकुशी करने की कोशिश भी की है।

वहीं दूसरी ओर वीडियो वायरल करने वाली लड़की के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कर दी गई है। वीडियो बनाने वाली हॉस्टल में रहती लड़की ने गत रात वार्डन के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया था। उक्त लड़की शिमला में बैठे अपने दोस्त को लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर भेजती थी।