पंजाबः लंबी छुट्टी पर जा रहे डीजीपी भावरा, ये अधिकारी डीजीपी की रेस में

डीजीपी वीके भावरा ने दो महीने की छुट्टी के लिए आवेदन किया

पंजाबः लंबी छुट्टी पर जा रहे डीजीपी भावरा, ये अधिकारी डीजीपी की रेस में
पंजाबः लंबी छुट्टी पर जा रहे डीजीपी भावरा

चंडीगढ़ः पंजाब में डीजीपी वीके भावरा को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। पंजाब के डीजीपी वीके भावरा ने दो महीने की छुट्टी के लिए आवेदन किया है। पंजाब को जल्द नया पुलिस महानिदेशक मिलेगा। मौजूदा डीजीपी वीके भावरा केंद्र में जाएंगे। उनके केंद्रीय डेपुटेशन की मांग को पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने मंजूर कर लिया है। 

5 जुलाई से छुट्टी पर जाएंगे डीजीपी भावरा

डीजीपी भावरा 5 जुलाई से वह छुट्‌टी पर चले जाएंगे। इसके बाद गौरव यादव या हरप्रीत सिद्धू को कार्यकारी डीजीपी का चार्ज दिया जा सकता है। इस दौड़ में डीजीपी शरद सत्य चौहान और संजीव कालड़ा का नाम भी चर्चा में है। यही चारों नाम पंजाब के नए डीजीपी की दौड़ में भी हैं।

डीजीप से नाखुश थी पंजाब सरकार

पंजाब सरकार डीजीपी वीके भावरा से नाखुश है। जिसकी बड़ी वजह राज्य में पैदा हुई लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति है। पहले पंजाब पुलिस के मोहाली स्थित इंटेलिजेंस विंग हेडक्वार्टर पर रॉकेट अटैक हुआ। पुलिस अभी तक रॉकेट दागने वालों को नहीं पकड़ सकी। फिर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या हो गई। इसमें पंजाब पुलिस का इंटेलिजेंस फेलियर रहा। हत्या से एक दिन पहले मूसेवाला की सिक्योरिटी घटाई गई थी। राज्य में हो रही वारदातें रोकने में भी पुलिस विफल साबित हुई।