पंजाबः सीएम मान ने कैबिनेट बैठक में बिजली मुफ्त पर लगाई मोहर, जानें किन्हें मिलेगा फायदा

कैबिनेट विस्तार के बाद बोले मान, कहा- मैं हर वादा करूंगा पूरा

पंजाबः सीएम मान ने कैबिनेट बैठक में बिजली मुफ्त पर लगाई मोहर, जानें किन्हें मिलेगा फायदा
पंजाबः सीएम मान ने कैबिनेट बैठक में बिजली मुफ्त पर लगाई मोहर

चंडीगढ़ : कैबिनेट विस्तार के बाद सीएम भगवंत मान ने आज पहली बैठक की। इस दौरान उन्होंने बड़ा फैसला लिया। उन्होंने कैपिंग हटाकर 300 यूनिट प्रति महीना बिजली मुफ्त देने के एजेंडे को हरी झंडी दी। कहा अब कोई भी किलोवाट की शर्त नहीं है।

सीएम मान ने 1 किलोवाट की हटाई शर्त 

एससी बीसी, फ्रीडम फाइटर, बीपीएल कार्ड और गरीबी रेखा से नीचे जरनल कैटेगरी को बड़ी राहत देते हुए 1 किलोवाट की शर्त हटा दी। एससी बीसी को तो 600 यूनिट दो महीने मुफ्त दी जायेगी।

हर बिल पर 600 यूनिट मिलेगी मुफ्त बिजली 

इस दौरान उन्होंने ट्वीट कर कहा, आज कैबिनेट साथियों के साथ एक अहम बैठक हुई। पंजाब के लोगों को हमारी ओर से दी गई सब से बड़ी गारंटी मुफ्त बिजली पर मोहर लगाई। पंजाब की जनता को हर बिल पर 600 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। हम पंजाब-पंजाबी से किए गए हर वादे को पूरा करेंगे।